अयोध्या पहुंचे CM योगी, प्रशासन ने श्रद्धालुओं से की ये अपील

अयोध्या पहुंचे CM योगी, प्रशासन ने श्रद्धालुओं से की ये अपील

अयोध्या, अमृत विचार। श्री रामलला के दर्शन को हजारों की भीड़ अयोध्या धाम में मौजूद है। दर्शन को लेकर सभी आतुर हैं। अभी-अभी जानकारी मिली है कि सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या धाम पहुँच गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर राम कथा पार्क हेलीपैड पर उतर चुका है। सीएम योगी के आगमन को लेकर शासन के अधिकारी अलर्ट हैं। 

वहीँ अयोध्या प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि हड़बड़ाहट में राम भक्त अयोध्या न आएं। अधिकारियों ने कहा है कि श्रद्धालु 10 - 15 दिन बाद अयोध्या आएं और सुगमतापूर्वक राम लला के दर्शन करें। कमिश्नर गौरव दयाल व आईजी  रेंज प्रवीण कुमार का कहना है कि दोपहर दो बजे तक ढाई लाख श्रद्धालुओं ने राम लला का दर्शन किया है। जबकि शाम तक ये संख्या बढ़कर 4 से 5 लाख तक पहुँचने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: विधानसभा घेरने निकले कांग्रेस कार्यकर्ता, असम में Rahul Gandhi को रोकने के विरोध में किया जमकर प्रदर्शन