रामनगर: कार्बेट में देखा गया पक्षियों का भी अदभुत संसार

रामनगर, अमृत विचार। कार्बेट टाइगर रिजर्व में दो दिवसीय पक्षी गणना के दौरान विभिन्न प्रकार के पक्षियों का अवलोकन किया गया। बता दे कि भारत मे लगभग 1200 प्रजाति के पक्षी पाए जाते है जिनमे से लगभग 600 पक्षी कार्बेट में विराजमान है। पक्षी गणाना कि रिपोर्ट भले ही अभी देर में आई है उम्मीद की जा रही है कि यह संख्या बढ़ सकती है।
समापन के दौरान कॉर्बेट के निदेशक धीरज पाण्डे के निर्देशन एवं उप वन संरक्षक, कालागढ़ टाइगर रिजर्व आशुतोष सिंह तथा उप निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व दिगन्थ नायक ने बताया कि पक्षी सर्वेक्षण में कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र व दिल्ली सहित उत्तराखण्ड के पक्षी विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया।
यह पक्षी सर्वेक्षण कार्बेट टाइगर रिजर्व की 12 रेंजो के अन्तर्गत बनायी गयी लगभग 100 से अधिक ट्रेलो में 26 टीमों द्वारा कुल 105 पक्षी विशेषज्ञों द्वारा सफलतापूर्वक सम्पादित किया गया। इसके अतिरिक्त कार्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे हुए क्षेत्रों में भी पक्षी सर्वेक्षण का कार्य किया गया। कार्यक्रम में कार्बेट फाउन्डेशन तथा डब्ल्यू ० डब्ल्यू ०एफ०, डब्ल्यू०आई०आई० कार्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन के सहयोगी रहें।
कार्यक्रम समापन समारोह के दौरान श् दिगन्थ नायक, सभी प्रतिभागीयों को प्रतिभागीता प्रमाण-पत्र वितरण किया गया। इस दौरान अमित ग्वासीकोटी, पार्क वार्डन, बिजरानी उप वन प्रभाग, ललित मोहन आर्या वन क्षेत्राधिकारी शोध, डब्ल्यू० डब्ल्यूएफ के समन्वय मेराज अनवर, प्रेमा तिवारी, रूकमणी बिष्ट, इरशाद अहमद स्टोर प्रभारी, नीरज नेगी उपस्थिति रहें।