पीलीभीत: अवध में राम आए हैं.. हर तरफ सिर्फ रामलला की रही गूंज, दिनभर हुए भजन-कीर्तन

पीलीभीत: अवध में राम आए हैं.. हर तरफ सिर्फ रामलला की रही गूंज, दिनभर हुए भजन-कीर्तन

पीलीभीत, अमृत विचार। अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन तराई में भी ऐतिहासिक बन गया। रामभक्तों में गजब का उत्साह दिखाई दिया। पूजा अर्चना से दिन की शुरुआत की गई और हर तरफ जयश्रीराम के जयघोष गूंजते रहे। दिन भर उत्सव जैसा माहौल सड़कों पर दिखा।

WhatsApp Image 2024-01-22 at 6.16.41 PM

नब्बे के दशक में राजन्मभूमि आंदोलन में जिलेभर से बड़ी  संख्या में कार सेवक अयोध्या गए थे।  उस वक्त राममय माहौल रहा था। करीब साढ़े तीन दशक बाद जब रामलला की भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का दिन आया तो सोमवार को सड़कों पर हर तरफ रामनाम की गूंज रही। रामभक्तों में उत्साह ऐसा दिखाई दिया कि महिला, पुरुष, बच्चे बुजुर्ग हर उम्र के लोग राम भक्ति में लीन दिखाई दिए। सुबह से ही मंदिर, घर-प्रतिष्ठान में रामधुन बजने लगी। भजन कीर्तन किए जाते रहे। मंदिरों को भव्य रुप से सजाया गया। 

महिलाएं भी बढ़ी संख्या में पहुंची और प्रभु की आराधना में जुट गई। दिन भर भजन कीर्तन किए गए।  दिन भर लोग जुटे रहे।  शहर के प्राचन गौरीशंकर मंदिर, अर्धनारीश्वर मंदिर, अशोक कॉलोनी स्थित राधा कृष्ण मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, मां ययशवंतरी देवी मंदिर,रंगलीला चौराहा के शिव मंदिर आदि समस्त मंदिरों में दिन भर पूजा पाठ चलती रही।

WhatsApp Image 2024-01-22 at 6.16.41 PM (1)

उत्साह के आगे सर्दी का असर भी पड़ गया फीका, हर तरफ जश्न
सोमवार को सुबह से मौसम सर्द रहा। कोहरे और बादल के साथ ही बर्फीली हवा चलती रही।  इसका असर कुछ समय तक तो दिखाई दिया लेकिन बाद में भक्ति के आगे सर्दी भी फीकी पड़ गई।  युवा बाइकों पर सवार होकर राम नाम का ध्वज लिए जयघोष लगाते रहे।  एक दूसरे को शुभकमानाएं दी जाती रही।  

WhatsApp Image 2024-01-22 at 6.16.41 PM

भजनों पर थिरकते रहे कदम, खूब बजे ढोल नगाड़े
सड़कों पर लंबे अरसे बाद एक जश्न सा माहौल दिखाई दिया। जिसने आम तौर पर त्योहारों की रौनक को भी कहीं न कहीं पीछे छोड़ दिया। युवाओं की टोलियां सड़कों पर दिन भर जयश्रीराम के जयघोष लगाते हुए घूमती रहीं। जगह-जगह डीजे पर सिर्फ प्रभु राम के भजनों की गूंज रहीं।  भजनों पर थिरकते भक्तों ने ऐसा माहौल बनाया कि हर तरफ राम ही राम गूंजा। ढोल नगाड़ों पर डांस किया जाता रहा। हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह, केशव वैश्य, ऋषि कनौजिया, हीरा समेत तमाम लोग रेलवे स्टेशन रोड गैस चौराहा से चावला चौराहा तक ढोल नगाड़ों पर जमकर थिरके।

बच्चों ने भी लगाए राम नाम के जयकारे
प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर हर तरफ भक्तिमय वातावरण था। हर कोई राम नाम की भक्ति में डूबा हुआ था। इससे नन्हे रामभक्त भी अछूते नहीं रहे। माथे पर तिलक, गले में राम नाम का पटका और हाथों में झंडा लिए पूरा दिन जयघोष लगाते रहे। डीजे पर बजते भजनों पर नाचते रहे। बच्चों में भक्तिभाव देखते बन रहा था।

सेल्फी लेने का भी रहा क्रेज, कैमरे में कैद किया ऐतिहासिक पल
इस ऐतिहासिक दिन का साक्षी बनते हुए हर कोई गदगद था। एक अलग ही उत्साह रामभक्तों में दिखाई रहा था। ऐसे में इस पल को कैमरे में कैद करने की भी होड़ मची रही। दोस्त तो कोई परिवार के साथ सेल्फी लेने में जुटा रहा।

से्रक5

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: प्राण प्रतिष्ठा की इच्छा हुई पूरी तो 72 घंटे सवारियों से पैसे नहीं लेगा ये ई-रिक्शा चालक