कानपुर में बेटे की शादी से छह दिन पहले पिता की मौत: कार्ड बांटने निकले अधेड़ को कार ने मारी थी टक्कर...

कानपुर, अमृत विचार। बेटे की शादी का कार्ड बांटने निकला पिता सड़क हादसे में घायल हो गया। परिजनों ने उसे हैलट में भर्ती कराया, जहां शादी के छह दिन पहले उपचार के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। नौबस्ता के राजीवनगर मछरिया निवासी 52 वर्षीय मो. अनीस उर्फ सागर कपड़े की फेरी लगाता था। परिवार में पत्नी साबरा बेगम व तीन बेटे आमिर, सोहेल, सोहेब हैं।
सोहेल के अनुसार पिता एक अप्रैल को बड़े भाई सोहेब की शादी का कार्ड बांटने बाइक से निकले थे। शहर में रिश्तेदारों के कार्ड देने के बाद उन्नाव के दही चौकी क्षेत्र में कार्ड देने गए थे। तभी रास्ते में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे की खबर पाकर गंभीर रूप से घायल अनीस को हैलट में भर्ती कराया गया। 12 अप्रैल को भाई की शादी होनी थी। शनिवार सुबह आठ बजे अनीस की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। शादी वाले घर में परिजनों और नाते-रिश्तेदारों में रोना-पिटना मचा रहा।
ये भी पढ़ें- Kanpur में GT रोड एलिवेटेड पुल से जुड़ेगा जरीब चौकी फ्लाईओवर, सर्वे करने वाली कंपनी ने DPR की फाइनल...डिजाइन भी बदली