Kamada Ekadashi 2025: कामदा एकादशी पर करें व्रत पारण, जानें शुभ मुहूर्त और समय

अमृत विचार। हिन्दू धर्म में एकादशी का खास महत्व है और इस दिन को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूरे विधिविधान से पूजा अर्चना की जाती है। ऐसा करने से व्यक्ति के घर में धन धान्य और सौभाग्य आते हैं। बता दें कि चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की कामदा एकादशी तिथि का व्रत रखने की प्रथा है। इस बार 8 अप्रैल को कामदा एकादशी का व्रत रखा जायेगा। इस व्रत के लिए खास पूजा और शुभ मुहूर्त क्या होगा। और कामदा एकादशी व्रत का पारण कब किया जायेगा ये सारी जानकारी हम आज आपको इस लेख में बतायेंगे।
कामदा एकादशी के पारण के समय 6 बजकर 26 मिनट से सुबह 8 बजकर 56 मिनट तक रहेगा। पंचांग में चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 7 अप्रैल को रात 8 बजे दें होगा। जबकि इसका समापन 9 अप्रैल को द्वादशी तिथि को रात 10 बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगा। एकादशी का पारण के द्वादशी तिथि को समाप्त होने से पहले किया जाता है। इसके अंदर पारण नहीं करना पाप के सामान माना जाता है।
बता दें कि कामदा एकादशी से व्रत सभी प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है। मान्यता है कि जो भी व्यक्ति सच्चे मन से एकादशी का व्रत करता है। और भगवान विष्णु की पूजा करता है उसे मनोवांछित फल जरूर प्राप्त होती है। इसका व्रत करने से घर में सुख शांति और धन की कमी नहीं होती है।
एकादशी के दिन कुछ मान्यताएं जो कि बेहद महत्वपूर्ण होती है। और इसे आपके जीवन में सुख शांति आती हैं।
-बता दें इस दिन चावल खाना वर्जित होता है। तो इसके लिए आप कोशिश करे की तह के व्यवहार से बचे।
- इस दिन तामसिक भोजान का आहार लेने से बचे।
- इस दिन शराब, नशे की चीजों का इस्तेमाल बिलकुल भी न करें।
-एकादशी में बाल काटने और नाखुब नहीं काटना चाहिए।
-इस व्रत को करते समय न तो तुलसी के पत्ते तोड़ने चाहिए और न ही इसे स्पर्श भी नहीं करना चाहता है।
-इस दिन अपशब्दों का इस्तेमाल न करे अपने से बड़े बुजुर्गो का सम्मान करें।
ये भी पढ़े :