पीलीभीत: प्राण प्रतिष्ठा की इच्छा हुई पूरी तो 72 घंटे सवारियों से पैसे नहीं लेगा ये ई-रिक्शा चालक
पीलीभीत/पूरनपुर, अमृत विचार। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर रामभक्तों में उल्लास छाया हुआ है। लोग अपने तरीके से खुशी व्यक्त कर रहे हैं। सक्षम परिवार तो आगे आकर दीपोत्सव की तैयारी कर ही रहे है। मगर ई-रिक्शा चलाकर परिवार का गुजर बसर करने वाला एक ऐसा रामभक्त भी है जो टेंट से निकलकर प्रभु राम की भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साहित है।
कलीनगर निवासी दीपक मिश्रा ई-रिक्शा चालक हैं। इसी काम से उनके परिवार की जीविका चलती है। उनकी माने तो लंबे समय से प्रभु राम को टेंट से भव्य मंदिर में देखना चाह रहे थे। अब जब मंदिर निर्माण हुआ और लंबे संघर्ष के बाद ऐतिहासिक दिन प्राण प्रतिष्ठा का आया है। इससे खुश होकर उन्होंने 22 जनवरी से 25 जनवरी तक निशुल्क ई रिक्शा चलाने का निर्णय लिया है।
तीन दिन तक वह सवारियों से कोई किराया नहीं लेंगे। ई-रिक्शा पर इसकी सूचना चस्पा कर रखी है। उनका कहना है कि मंदिर निर्माण की उनकी आस पूरी हो गई है। बहुत कुछ करने के लिए नहीं है लेकिन यात्रियों की सेवा करके, अपनी श्रद्धा व्यक्त करना चाहते हैं।
