बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई कार्यशाला

बरेली, अमृत विचार। कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए बुधवार को बरेली इंटरनेशल यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें यूनिवर्सिटी के सभी विभागों ने प्रतिभाग किया। महामारी के बचाव के साथ ही कार्यशाला में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के तरीके भी बताए गए। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए बुधवार को बरेली इंटरनेशल यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें यूनिवर्सिटी के सभी विभागों ने प्रतिभाग किया। महामारी के बचाव के साथ ही कार्यशाला में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के तरीके भी बताए गए।
यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. अशोक अग्रवाल, प्रधानाचार्य डॉ. एसआर पानट के देखरेख में जल नेती व कुंजल (वमन) प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही उसका अभ्यास भी कराया गया। डॉ. वरदा और डॉ. अशोक अग्रवाल ने इनका प्रात्यक्षिक करवाया। इसके बाद शाम करीब 4:30 बजे यूनिवर्सिटी के शिक्षकों और परास्नातक के विद्यार्थियों के लिए दोहराया गया।
विदित हो महाविद्यालय में सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए बिना मूल्य सभी उपकरणों से लैस जिम और योगा की कक्षाएं चलाई जाती हैं। प्रधानाचार्य स्वयं वहां की उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रयत्नशील रहते हैं। इतना ही नहीं, महाविद्यालय प्रांगण में हर प्रकार के खेलकूद की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।