देहरादून: 22 को दोपहर 2:30 बजे भला कौन ऑफिस आना चाहेगा...! आदेश हास्यास्पद...

देहरादून: 22 को दोपहर 2:30 बजे भला कौन ऑफिस आना चाहेगा...! आदेश हास्यास्पद...

देहरादून, अमृत विचार। प्रदेश सरकार द्वारा 22 जनवरी को स्कूल-कॉलेजों में पूरे दिन का अवकाश तो सरकार दफ्तरों में आधे दिन यानि दोपहर 2:30 बजे के बाद कार्यालय खोले जाने और कर्मचारियों को ड्यूटी में आने का आदेश दिया गया है। ऐसे में आदेश को लेकर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है और इस आदेश की जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है।

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा सरकारी कार्यों में आधा दिन का अवकाश किया गया है जो की औचित्यहीन और बहुत ही हास्यास्पद है। कर्मचारियों का कहना है कि ऐसा आदेश है जो कतई तार्किक नहीं है। आदेश से नाखुश कर्मचारियों ने कहा कि क्या कर्मचारी शिक्षक पहले प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेंगे और 2:30 बजे बाद अपने कार्यालय में आएंगे जो कि संभव नहीं है और ऐसे में कार्यालयों में क्या हो पाएगा इस बात को सोचा जाना चाहिए। 

तमाम कर्मचारी संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों का कहना है कि सरकार अवकाश पर पुनर्विचार करके 22 जनवरी 2024 को पूरे दिन का अवकाश घोषित करे। भाजपा के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भी मुख्यमंत्री से सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का अनुरोध किया था। उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि प्रदेशों में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, जबकि प्रदेश सरकार का यह आदेश हास्यास्पद है इस पर शीघ्र विचार कर पूरे दिन का अवकाश घोषित किया जाना चाहिए।

ताजा समाचार

बांग्लादेशियों की पहचान कर हटाएं अवैध बस्तियां, महापौर ने रेल प्रबंधकों को लिखा पत्र, नगर की सुरक्षा के लिए बताया खतरा
अमरोहा: इंटरमीडिएट में साक्षी का प्रदेश में दूसरा स्थान, जताई खुशी
इंफ्रा हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड पूर्व डॉयरेक्टर ने भांजे संग मिलकर हड़पे 5 करोड़, ग्राहकों को दी गयी जाली रसीदें, रिपोर्ट दर्ज
Nigeria Shooting: उत्तर-पश्चिमी नाइजीरिया में सोने की खदान वाले गांव पर हमला, 20 की मौत, दर्जनों लोग घायल
पाकिस्तान ने फिर किया अपने नापाक इरादों को अनजाम देने की कोशिश,भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया
26 अप्रैल का इतिहास: चंद्रमा की सतह पर पहली बार उतरा  ‘रेंजर-4’ अंतरिक्ष यान