बिजनौर : 19 लाख रुपये के डोडा के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, झारखंड से हरिद्वार ले जाया जा रहा था

हल्दौर, अमृत विचार। पुलिस ने 240 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह डोडा 19 बोरों में भरकर झारखंड से ट्रक में भरकर हरिद्वार ले जाया जा रहा था। पकड़े गए डोडा पोस्त की कीमत 19 लाख रुपये बताई जा रही है।
गुरुवार को थाना पुलिस और स्वाट टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि डोडा पोस्त की अवैध खेप क्षेत्र से गुजरने वाली है। इस पर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग करनी शुरू कर दी। मुखबिर द्वारा बताए गए ट्रक को रोक कर तलाशी ली। उसमें 19 बोरों में डोडा पोस्त लदा था। ट्रक में पांच लोग सवार थे। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर पांचों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि यह डोडा झारखंड के रांची के डाल्टनगंज से ट्रक में भरकर हरिद्वार ले जाया जा रहा था। हरिद्वार में इसे मोटे मुनाफे में बेचा जाना था। पकड़े गए 240 किलोग्राम डोडा पोस्त की कीमत 19 लाख रुपये बताई जा रही है।
पकड़े गए तस्करों ने अपने नाम हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव बाजिदपुर निवासी सुबोध व नवादा तुल्ला निवासी बिकुल, हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव सबलपुर रेहरा निवासी कुलजीत व मनौटा निवासी त्रिमल और कोतवाली शहर क्षेत्र के गांव सडियापुर निवासी खिलेंद्र बताए हैं। उनके पास से चार मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने पांचों तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें : बिजनौर: पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार