बरेली: बर्ड फ्लू का डर, 15 दिन में देशभर से जांच को आईवीआरआई पहुंचे 275 सैंपल, सीएआरआई के फार्म में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक

बरेली: बर्ड फ्लू का डर, 15 दिन में देशभर से जांच को आईवीआरआई पहुंचे 275 सैंपल, सीएआरआई के फार्म में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक

बरेली, अमृत विचार : ठंड का प्रकोप बढ़ते ही केंद्र सरकार की ओर से बर्ड फ्लू के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के कैडरेड विभाग में देशभर से जांच के लिए सैंपल पहुंचने शुरू हो गए हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार अब तक विभिन्न राज्यों से पंद्रह दिन में करीब 275 सैंपल जांच के लिए आ चुके हैं। हालांकि, किसी भी सैंपल में अभी तक बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है।

कैडरेड प्रभारी एवं संयुक्त निदेशक डा. केपी सिंह ने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार सभी सैंपल को बीएसएल-2 लैब में सतर्कता के साथ जांच प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। विशेषज्ञ वैज्ञानिकों के मुताबिक एवियन इंफ्लूएन्जा (बर्ड फ्लू) रोग में कुक्कुटों की कलंगी नीली, आंखों एवं दोनों पैरों से रक्त स्राव होता है।

पक्षियों की अचानक बड़ी संख्या में मृत्यु होती है। बर्ड फ्लू के खतरों को देखते हुए केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान प्रबंधन की ओर से भी फार्म पर अधिक निगरानी क्षेत्र घोषित किया गया है। फार्म में वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है।

सीएआरआई निदेशक डा. अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि फार्म में सिर्फ आवश्यक सेवाएं जैसे दाना, चारा आदि वाले कर्मचारियों को ही अंदर जाने की इजाजत होगी। अभी बरेली में कोई केस नहीं आया है, फिर भी सावधानी के लिए यह कदम उठाए गए हैं। यहां करीब 40 हजार मुर्गियां हैं। इसलिए बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - बरेली: किराना सामान के साथ सब्जियों ने भी बिगाड़ा घर का बजट, जानिए... पहले और अब के दाम 

ताजा समाचार

MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव का ऐलान, धार्मिक शहरों में होगी शराबबंदी
Mahakumbh 2025 के लिए ग्रामीण अंचलों से 7000 बसें: रोडवेज श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शटल बसें भ्ज्ञी करेगा संचालित
महाकुंभ: उम्र पर आस्था पड़ी भारी... बेटियों ने छोड़ा साथ, फिर भी 90 वर्षीया पार्वती ने किया गंगा स्नान, कहा- भगवान भरोसे पहुंचूगी बिहार...
सेना दिवस परेड : पहली बार लड़कियों की एनसीसी टुकड़ी और रोबोटिक खच्चर लेंगे भाग
कानपुर में भाजपा अध्यक्ष के लिए 55 नामांकन: प्रांतीय परिषद में 14 दावेदार, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नातिन भी भी कराया नामांकन
महाकुंभ मेले से 32 दुकानदारों को निष्कासित करने के लिए टास्क फोर्स ने दी मंजूरी, जानें क्यों हुई कार्रवाई...