शाहजहांपुर: अमृत सरोवर से वंचित रह गईं जिले की 777 ग्राम पंचायत, पूरी नहीं हुई सरोवर की तलाश, पूरा नहीं हो सका निर्माण

शाहजहांपुर: अमृत सरोवर से वंचित रह गईं जिले की 777 ग्राम पंचायत, पूरी नहीं हुई सरोवर की तलाश, पूरा नहीं हो सका निर्माण

शाहजहांपुर, अमृत विचार: जल संरक्षण और संचयन के उद्देश्य से भारत सरकार की ओर से शुरू की गई अमृत सरोवर योजना जिले में सार्थक नहीं हो पा रही है। अभी तक के परिणाम संतोषजनक नहीं हैं। महत्वाकांक्षी योजना से जिम्मेदारों को कोई सरोकार नहीं रह गया है। राजस्व विभाग ग्राम पंचायतों में न तो तालाब की तलाश कर पा रहा है और न ही कब्जा मुक्त कराकर ग्राम्य विकास को उपलब्ध करा पा रहा है।

नतीजतन अभी तक मात्र 292 तालाबों को ही अमृत सरोवर के रूप में विकसित
किया जा रहा है। इनमें भी 71 निर्माणाधीन व 200 से अधिक के मानक अधूरे हैं। जबकि जिले भर की सभी 1,069 ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर बनाए जाने हैं।

वर्षा जल संचयन से जल संरक्षण को बढ़ावा दिए जाने के लिए शुरू की गई अमृत सरोवर योजना के तहत 2022 में 15 अगस्त को प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर पर ध्वज फहराकर जागरूकता का प्रयास किया गया, लेकिन राजस्व विभाग की लापरवाही की वजह से योजना पूरी तरह तरह धरातल पर नहीं उतर सकी।

दरअसल राजस्व विभाग अभी तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में तालाब तक की तलाश नहीं कर सका। मुख्य विकास अधिकारी की ओर से उप जिलाधिकारियों को तालाब की तलाश के लिए कई पत्र भी लिखे गए, लेकिन पत्रों को कोई खास तवज्जो नहीं दी गई। डीएम ने भी निर्देश दिए, लेकिन सब बेकार साबित हुआ।

नतीजतन अभी तक मात्र 292 तालाब ही खोजे जा सके। जनपद के जिन 292 तालाबों को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जा रहा है, उनमें एक चौथाई में पानी नहीं है। तालाबों के किनारे से हरियाली भी गायब है। बताया जा रहा है कि तिलहर, कलान, जैतीपुर व खुटार की बदहाल स्थिति कुछ ज्यादा ही बदहाल है। तालाबों के विकास का मुख्य जिम्मा मनरेगा को सौंपा गया।

उपायुक्त ने तालाबों को विकसित कराने का कार्य शुरू कराया। लेकिन तिलहर, कलान, जैतीपुर व खुटार में सबसे कम तालाब विकसित किए जा सके। बंडा, भावलखेड़ा, पुवायां और सिंधौली ने जिले की साख बचाई और 221 तालाबों को अमृत सरोवर की कतार में शामिल करा दिया।

सभी ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर का विकास हो इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। वर्तमान में 71 सरोवर का निर्माण किया जा रहा है। मार्च तक अमृत सरोवर का कार्य पूरा करा लिया जाएगा।- एसबी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी

ब्लाकवार विकसित अमृत
सरोवर की संख्या 20
बंडा 19
भावलखेड़ा 13
जैतीपुर 12
जलालाबाद 12
कलान 14
कांट 15
खुदागंज 15
खुटार 14
मिर्जापुर 14
निगोही 14
पुवायां 18
सिंधौली 18
तिलहर 08

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: यात्रियों को मिली राहत, टनकपुर-खातीपुरा के लिए शुरू हुआ स्पेशल ट्रेन का संचालन