Etawah News: लापरवाही जिंदा नवजात को मृत बता दिया, सांसे चलती देख परिजन हुए भौंचक्का, जानें- पूरा मामला

इटावा में लापरवाही जिंदा नवजात को मृत बता दिया।

Etawah News: लापरवाही जिंदा नवजात को मृत बता दिया, सांसे चलती देख परिजन हुए भौंचक्का, जानें- पूरा मामला

इटावा में लापरवाही सामने आई। यहां जिंदा नवजात को मृत बता दिया। वहीं, बाद में सांसे चलती देख परिजन भौंचक्का हो गए। परिजनों ने थाने में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई।

इटावा, अमृत विचार। बकेवर कस्बा के प्राइवेट क्लीनिक में एक प्रसूता का डॉक्टर ने ऑपरेशन कर जिंदा  बच्चे को मृत बताया। परिजन शव को दफनाने गए परिजन शव से सांस चलती देख वापस लाये।कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गयी। बच्चे के शरीर में कैंची लगी डॉक्टर ने छोड़ दी। मृत बच्चे के परिजन नवजात शव लेकर बकेवर थाना पर शिकायत करने पहुँचे। ऑपरेशन के लिए क्लीनिक  संचालक ने 50 हजार रुपये मांगे थे। तीस हजार रुपये जमा भी करा लिए थे।

बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम सरायमिट्ठे निवासी शिवसिंह की पत्नी पूजा को बच्चा होने को  था। शिव सिंह कठेरिया ने बताया कि डिलेवरी के लिए पत्नी पूजा को रविवार को कस्बा के इटावा रोड पर  स्थित केशव क्लीनिक पर भर्ती कराया। जहाँ क्लीनिक के संचालक डॉक्टर ने ऑपरेशन के पचास हजार रुपये बताए। पत्नी की हालत खराब होने के  चलते 30 हजार रुपये जमा करा दिए थे।

सोमवार को करीब दोपहर 12 बजे के बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन किया।क्लीनिक के संचालक डॉक्टर ने बच्चे के परिजनों को प्रसूता के बच्चे को मरा बात दिया। कुछ देर बाद शिव सिंह व उनके गाँव के लोग नवजात शिशु के शव का अंतिम संस्कार करने गए तो शिशु के शव में सांस चलती देख परिजन सकते में रह गए। वे नवजात शिशु के शव को लेकर वापस क्लीनिक पर आये क्लीनिक के संचालक को शिशु के जीवित होने की बात को  बताया।

Etawah News 1

कुछ देर में नवजात की सांस बन्द हो गयी। इस पर शिव सिंह घर वालों के साथ शव को लेकर थाना पर पहुँचे।  क्लीनिक के संचालक डॉ राज गुप्ता ने बताया कि प्रसूता का सोमवार को कस्बा के एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अल्ट्रासाउंड हुआ जिसमें अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में प्रसूता के पेट मे शिशु को मृत बताया गया।उसके बाद ऑपरेशन किया गया था बच्चा मृत पैदा हुआ था।

प्रार्थनापत्र देने पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष बकेवर राजकुमार सिंह कस्बा इंचार्ज  अलख निरंजन मय फोर्स क्लीनिक मामले की जांच करने पहुँचे। जहां उन्होंने क्लीनिक संचालक डॉ राज गुप्ता से पूछताछ की। क्लीनिक मरीज से संबंधित दस्तावेज भी देखे। कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है। मामले की जांच की जा रही है। नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। क्लीनिक किसी डॉक्टर आयुष गुप्ता के नाम पर रजिस्टर बताया गया।

दूसरे के नाम पर संचालित है अस्पताल 

कस्बा के इटावा रोडपर संचालित केशव क्लीनिक के संचालक डॉ राज गुप्ता से जब पुलिस ने क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन 
के बारे में जानकारी की तो राज गुप्ता ने पुलिस को बताया की क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन किसी डॉक्टर  आयुष गुप्ता के नाम है लेकिन आयुष गुप्ता का फोन नम्बर मांगने पर बताया कि फोन घर पर रह गया।

ये भी पढ़ें- कल्याणपुर पेशाब कांड: उंगली मोड़ते और घूसा मारते नजर आए आरोपी... एक और VIDEO सोशल मीडिया में वायरल