रुद्रपुर में प्रथम पुस्तक महाकुंभ का आयोजन 3 से

रुद्रपुर में प्रथम पुस्तक महाकुंभ का आयोजन 3 से

रुद्रपुर, अमृत विचार। जवाहर नवोदय विद्यालय में 3 और 4 फरवरी को प्रथम पुस्तक महाकुंभ का आयोजन होगा। इसमें विविध विषयों की 60000 से अधिक पुस्तक पाठकों के लिए उपलब्ध रहेंगी। इसको लेकर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रबंधक, स्नातकोत्तर महाविद्यालयों की प्रधानाचार्य, प्रबंधन एवं विभिन्न संगठनों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के उद्यमियों ने प्रतिभाग किया।

सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित बैठक में प्रांतीय पुस्तक मेला आयोजन समिति उत्तराखंड के सचिव नवल किशोर तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बुके की जगह बुक की परंपरा प्रारंभ की जाए से प्रेरित होकर रुद्रपुर में प्रथम पुस्तक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। पुस्तक महाकुंभ के माध्यम से रुद्रपुर की व्यावसायिक क्षेत्र के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी अलग पहचान बनाना है। रुद्रपुर पुस्तक महाकुंभ आयोजन समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा ने बताया कि इस मेले में विविध विषयों के साहित्यकार एवं विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। इसे तकनीकी के युग में पठन-पाठन की संस्कृति को बल मिलेगा।

उन्होंने बताया कि पुस्तक महाकुंभ में विविध विषयों के मर्मज्ञ विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया गया है जो बच्चों की जिज्ञासाओं का निदान करेंगे। इस अवसर शिवेंद्र कश्यप, किशोर शर्मा, नवल किशोर तिवारी, सुभाष वर्मा, नरेंद्र कुमार, निखिलेश शांडिल्य, कृष्ण शर्मा, कुंदन राठौर, ललित बिष्ट, शौर्य अरोरा, मंगल प्रसाद तिवारी, विनय बत्रा, शोभित रॉय, योगेश वर्मा, कैलाश त्रिपाठी, ऋतुराज, विशाल यादव, मुकेश सुखीजा, संदीप धीर और रेणु मिश्रा आदि उपस्थित रहे।