मुरादाबाद : घने कोहरे से दृश्यता 15 मीटर से कम, चार डिग्री पर न्यूनतम तापमान
ठंड और कोहरे से अभी राहत के आसार नहीं, खपत बढ़ने से फाल्ट बढ़ा, बिजली गुल होने से लोगों को परेशानी

मुरादाबाद। सोमवार को मकर संक्रांति के दिन घना कोहरा छाया है। दृश्यता 15 मीटर से कम होने से सड़क पर वाहन काफी धीमी गति से चल रहे हैं। न्यूनतम तापमान चार डिग्री और जबकि अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस है। कड़ाके की ठंड से जनजीवन बेहाल है।
सोमवार को घना कोहरा छाया हुआ है। सुबह कोहरे के चलते दृश्यता बेहद कम 15 मीटर रही। वाहनों के हेडलाइट जलाकर लोग चले। सभी बोर्ड के स्कूल कालेज में जिलाधिकारी के आदेश पर कक्षा आठ तक शिक्षण कार्य 20 जनवरी तक स्थगित कर दिया गया है। ठंड से बचने के लिए लोग घरों में हीटर, ब्लोअर का प्रयोग अधिक कर रहे हैं। इससे खपत अधिक पड़ने पर बिजली विभाग के इंतजाम ध्वस्त हो रहे हैं। फाल्ट से बिजली गुल होने से हीटर, ब्लोअर बंद होने पर ठंड और भारी पड़ रही है।
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह स्वयं रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों को भी रैन बसेरों में सभी प्रबंध रखने की निगरानी करने का निरीक्षण दिया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से अलाव जलवाने व और कंबल वितरण की मानीटरिंग की जा रही है। वहीं गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर एंड हेड मौसम वैज्ञानिक डा. आरके सिंह का कहना है कि ठंड और कोहरे से अभी राहत के आसार नहीं है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान असंतुलन बना है। अभी कुछ दिन घना और मध्यम कोहरा छाया रहेगा। दृश्यता कम रहने से वाहन चालकों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : लोकल ट्रेनों के इंतजार में यात्री ठिठुरे, बेहिसाब कोहरे ने रेल प्रबंधन को भी मुसीबत में डाला