मुरादाबाद : रेलवे में कर्मचारी की कीटनाशक पीने से मौत, हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। रेलवे में निजी ठेकेदार के पास काम करने वाले कर्मचारी की कीटनाशक पीने से मौत हो गई। कर्मचारी लोको पायलट कार्यालय के बाहर बेहोशी की हालत में पड़ा मिला था। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने जहरीला पदार्थ देकर हत्या का आरोप लगाया है। राजकीय रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जनपद संभल के एचोड़ा कंबोह निवासी पंकज (28) रेलवे में निजी ठेकेदार के पास काम करता था। उसकी ड्यूटी लोको पायलट कार्यालय में लोको पायलटों को ड्यूटी पर जाते समय चादर व अन्य सामान देने की थी। बताया कि शुक्रवार दोपहर 2:50 बजे पंकज कीटनाशक खाई हालत में लोको पायलट कार्यालय के बाहर पहुंचा और अचानक बेहोश होकर गिर गया। रेलवे कर्मचारियों की नजर उस पर पड़ी तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पंकज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 3:20 बजे उसकी मौत हो गई। अस्पताल स्टाफ ने जीआरपी को सूचना देकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया। सूचना मिलने पर पंकज के परिजन भी मोर्चरी पर पहुंच गए। परिजनों ने रेलवे कर्मचारियों पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।

भाई पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि पंकज लोको पायलट कार्यालय में काफी सालों से काम कर रहा था और खुशहालपुर में मौसी के घर रह रहा था। उन्होंने बताया कि पंकज शुक्रवार को अपनी ड्यूटी पर गया था। परिवार से उसका कोई विवाद नहीं हुआ था। दोपहर के समय किसी अज्ञात नंबर से उसके पास कॉल आई कि आपके भाई ने जहर खा लिया है। भाई ने आरोप लगाया कि साथी रेलवे कर्मचारियों से पंकज का विवाद चल रहा था। इसी वजह से रेलवे कर्मचारियों ने उसे जहरीला पदार्थ देकर मारा है। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार वशिष्ठ ने बताया कि पंकज निजी ठेकेदार के अंडर में कार्य करता था। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो आरोपी गिरफ्तार...रिएल एस्टेट कारोबारी के घर में की थी लूट 

संबंधित समाचार