मुरादाबाद : अभिभावकों का शोषण बंद हो...निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस, ड्रेस और किताबें पर मनमाने ढंग से रेट वसूलने के खिलाफ कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने अभिभावकों का शोषण बंद करने व कड़े नियमावली बनाए जाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम डीएम अनुज सिंह के माध्यम से ज्ञापन भेजा।

कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

आपको बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर प्रदेश भर में निजी स्कूलों द्वारा फीस, ड्रेस और किताबें पर अभिभावकों से अवैध तरीके से पैसे वसूले जाने के खिलाफ कांग्रेसियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में मुरादाबाद कांग्रेस जिला और महानगर इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष विनोद गुंबर और जुनैद कुरैशी के नेतृत्व भारी संख्या में कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर निजी स्कूलों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है। वहीं हर वर्ष निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों से फीस, ड्रेस और किताबें पर अवैध तरीके से मनमाने रेट वसूले जा रहे हैं। जिससे आम आदमी परेशान है। 

जिला अध्यक्ष विनोद गुंबर ने वर्तमान भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, अभिभावकों का शोषण सत्ता पक्ष की मिली भगत से हो रहा है। महानगर अध्यक्ष जुनैद कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस आगे भी इस तरह के आंदोलन जारी रखेगी।

ये भी पढे़ें : मुरादाबाद : महानगर को स्मार्ट बनाने के लिए बनाया वेंडिंग जोन, फिर भी लग रहीं अनाधिकृत दुकानें

संबंधित समाचार