रुद्रपुर: पूर्वांचल समाज के लोगों ने धूमधाम से मनाया खिचड़ी महोत्सव

रुद्रपुर: पूर्वांचल समाज के लोगों ने धूमधाम से मनाया खिचड़ी महोत्सव

रुद्रपुर, अमृत विचार। पूर्वांचल समाज के लोगों ने लोक पर्व खिचड़ी महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया। महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोरा ने दीप जलाकर किया। साथ ही समाज में बेहतर कार्य करने वाले पूर्वांचल समाज के लोगों को सम्मानित भी किया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए।

रविवार को गंगापुर रोड स्थित जेपीस स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विधायक अरोरा ने पूर्वांचल समाज की संस्कृति पर आधारित लोक गीतों का आनंद उठाया। साथ ही  खिचड़ी खाकर पर्व का लुफ्त भी उठाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी खिचड़ी महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है। इसके लिए उन्होंने समाज के लोगों को बधाई दी।

इस अवसर पर दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता, जेबी सिंह, सुरेश परिहार, सुरेश कोली, धीरेंद्र मिश्रा, राजेश तिवारी, मोहन तिवारी, हिमांशु शुक्ला, चंदेश्वर तिवारी, देवेंद्र शाही, श्रीकर सिन्हा, संतोष सिंह, निशात शाही, विनय बत्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।