अल्मोड़ा: एसएसपी ने किए उपनिरीक्षकों के तबादले
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने जिले के थानों व चौकी में लंबे समय से तैनात कई उपनिरीक्षकों के तबादले किये हैं। ट्रांसफर हुए उपनिरीक्षकों को तत्काल नये स्थान पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
शुक्रवार देर शाम पुलिस दारोगाओं की तबादला सूची जारी की गई, जिसमें प्रभारी चौकी एनटीडी बिशन लाल को कोतवाली रानीखेत भेजा गया है। जैंती चौकी प्रभारी सुनील कुमार को प्रभारी चौकी भौनखाल बनाया गया है।
कोतवाली अल्मोड़ा में तैनात एसआई हेमा कार्की का कोतवाली रानीखेत, एसआई सौरभ भारती को प्रभारी एएनटीएफ, मीडिया सेल व पीआरओ के अलावा प्रभारी साईबर सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा एसआई बरखा कन्याल को कोतवाली अल्मोड़ा से कोतवाली रानीखेत भेजा गया है। कोतवाल रानीखेत में तैनात एसआई रिंकी का कोतवाली अल्मोड़ा में तबादला किया गया है।