हल्द्वानी: नए सत्र से फॉरेंसिक विभाग की सीटों में एडमिशन बंद

हल्द्वानी, अमृत विचार। नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) ने राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के फॉरेंसिक विभाग की सभी एमडी सीटों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। अब आगामी नए सत्र से फॉरेंसिक विभाग में किसी भी सीट पर एडमिशन नहीं होगा।
मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी (डॉक्टर) की कमी दूर होने का नाम नहीं ले रही है। जिस कारण कई विभागों में पीजी की सीटें बंद होने के कगार पर आ गई हैं। इसके चलते मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं का भविष्य भी संकट में पड़ गया है। कॉलेज के फॉरेंसिक विभाग में तीन एमडी फॉरेंसिक की सीटें थीं।
यहां से कई फॉरेंसिक विशेषज्ञ निकलकर आज अन्य मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन बीते कुछ समय से फॉरेंसिक विभाग फैकल्टी की कमी से जूझ रहा है। बीते वर्ष एमएनसी की टीम ने फॉरेंसिक विभाग का निरीक्षण किया था, जिसमें फैकल्टी के साथ-साथ कई कमियां मिलीं थी।
जिस पर टीम ने कॉलेज प्रबंधन को विभाग में एक प्रोफेसर, एक एसोसिएट प्रोफेसर और दो सीनियर रेजिडेंट की जल्द से जल्द नियुक्ति के लिए पत्र लिखा, लेकिन किसी भी पद पर नियुक्ति नहीं हो पाई। इसके चलते एनएमसी ने फॉरेंसिक विभाग की तीनों सीटों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। अब आगामी नए सत्र से फॉरेंसिक विभाग की किसी भी सीट में एडमिशन नहीं होगा।
सर्जरी विभाग की एक सीट की मान्यता रद
एनएमसी की टीम को निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में भी फैकल्टी की कमी मिली थी। जिसके बाद एक सीट की मान्यता रद कर दी गई है। यहां सर्जरी विभाग में पीजी की करीब 9 सीटें चलती थीं, लेकिन अब 8 सीटें ही चलेंगी।
मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की कमी को दूर करने के पूरे प्रयास हो रहे हैं। समय-समय पर खाली पदों पर विज्ञप्ति भी निकाली जा रही है, लेकिन कम संख्या में ही डॉक्टर साक्षात्कार देने पहुंचते हैं। इससे विभागों में कई बनी हुई है।
- डॉ. अरुण जोशी, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी