रुद्रपुर: कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ठगे 1.11 लाख रुपये

रुद्रपुर: कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ठगे 1.11 लाख रुपये

रुद्रपुर, अमृत विचार। रंपुरा चौकी इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सनसिटी कॉलोनी फाजलपुर महरौला निवासी शेर सिंह ने बताया कि वह सिडकुल में वेल्डर का कार्य करता है और कई बैंकों में उसके खाते हैं। बताया कि तीन बैंकों से उसे क्रेडिट कार्ड जारी हुआ था। आरोप था कि 16 अगस्त 2023 को अज्ञात नंबर से एक व्यक्ति को फोन आया जो खुद को बैंक का प्रतिनिधि बताते हुए क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा दे रहा था। इसके बाद आरोपी ने मोबाइल पर एक लिंक भेजा। जिस पर क्लिक करने के बाद कुछ ही देर में दो बार धनराशि निकासी होने का मैसेज आया।

पीड़ित ने बताया कि जब बैंक जाकर पड़ताल की तो पता चला कि साइबर ठगों ने झांसा देकर खाते 1.11 लाख रुपये ऑनलाइन निकाल लिए हैं। जब मोबाइल पर फोन किया तो मोबाइल नंबर बंद आने लगा। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।