स्वामी विवेकानंद के जीवन संदेश को लोग करें अंगीकार, PM मोदी की ‘एक्स’ पोस्ट के माध्यम श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्नीसवीं सदी के महान आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद (12 जनवरी 1863 -04 जुलाई 1902) की 161 जयंती पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये युवाओं को स्वामीजी के जीवन संदेश को अंगीकार करने का आह्वान किया।
मोदी ने इस अवसर सोसल मीडिया मंच ‘एक्स’ एक पोस्ट में कहा, ‘ भारतीय अध्यात्म और संस्कृति को वैश्विक पटल पर स्थापित करने वाले स्वामी विवेकानंद को उनकी जन्म-जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शत-शत नमन।” प्रधानमंत्री ने कहा, “ ऊर्जा और स्फूर्ति से परिपूर्ण उनके विचार और संदेश युग-युगांतर तक युवाओं को कुछ कर गुजरने के लिये प्रेरित करते रहेंगे। ”
प्रधानमंत्री के इस संदेश के साथ एक वीडियो भी संलग्न है जिसमें “ उठो, जागो और लक्ष्य से पहले मत रुको ” वाले स्वामी के संदेश के साथ युवा पीढ़ी को प्रेरित करने वाली कुछ झांकियां दर्शायी गयी हैं।
ये भी पढ़ें - दिल्ली: विज्ञापनों में पार्टी चिह्न शंख’ इस्तेमाल करने का मामला, बीजद के खिलाफ भाजपा नेता की याचिका हाईकोर्ट में खारिज