Kanpur में CM Yogi बोले- प्रधानमंत्री के आगमन पर चलाएं विशेष स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक फ्री वातावरण, समुचित कूड़ा निस्तारण व गंदगी दूर करें
निर्धारित 30 ब्लॉकों में 10-10 कार्यकर्ताओं की स्पेशल ड्यूटी लगे
कानपुर, अमृत विचार। चंद्रशेखर आजाद कृषि विवि (सीएसए) के कमेटी हॉल में समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल को शहर आगमन तक जिले में पार्टी संगठन, जनप्रतिनिधियों और नगरनिगम की ओर से विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए। प्लास्टिक फ्री वातावरण, कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था, गंदगी से निजात दिलाकर शहर को स्वच्छ व सुंदर दिखाने में योगदान करें।
योजनाओं के लाभार्थियों के आवागमन के लिए कम से कम 800 बसों की व्यवस्था की जाए। सभास्थल पर स्क्रीन लगाएं, जिससे कार्यक्रम स्पष्ट दिखे। सभास्थल के 30 ब्लॉकों में 10-10 कार्यकर्ताओं की स्पेशल ड्यूटी लगाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएसए में हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल के बीच मार्ग को जल्द ठीक करें और जरूरत पड़े तो इंटरलॉकिंग कराई जाए। झाड़ियों को साफ कराया जाए। पार्टी कार्यकर्ता विशिष्ट लोगों का भाषण समाप्त होने तक जनमानस का सहयोग करे।
पार्किंग स्थल पर शुद्ध पेयजल, गुड़, स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था कराई जाए। लाभार्थियों के आवागमन के लिए बसों की स्थिति के बारे में अफसरों से जानकारी ली और निर्देश दिया कि कम से कम 800 बसों की लोगों को सभास्थल तक लाने की व्यवस्था कराई जाए। किसी भी लाभार्थी को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
पार्किंग पर अचानक वाहनों की भीड़ न लगे। जाम लगने की स्थितियां पैदा न होने पाए। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने 24 अप्रैल की तैयारियों के मद्देनजर कार्यक्रम की रूपरेखा व व्यवस्थाओं का प्रस्तुतीकरण मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया।
तीन परियोजनाएं राष्ट्र को होंगी समर्पित
जिलाधिकारी ने प्रस्तुतीकरण के दौरान बताया कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री 20,656 करोड़ की 11 विकास परियोजनाओं में से तीन प्रमुख परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसमें 9,338 करोड़ की 1,000 हेक्टेयर में विस्तृत 660 मेगावाट की घाटमपुर तापीय विद्युत परियोजना, 8,305 करोड़ की 80 हेक्टेयर में 660 मेगावाट की पनकी तापीय विस्तार परियोजना और चुन्नीगंज से सेंट्रल स्टेशन तक 7 किमी 2,120 करोड़ की मेट्रो रेल परियोजना कानपुर व राष्ट्र को समर्पित होगी।
इन परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
- नेयवेली घाटमपुर और पनकी पावर प्लांट का लोकार्पण
- बिनगवां में किदवईनगर में मौरंग मंडी के पास 40 एमएलडी क्षमता का टर्सरी ट्रीटमेंट प्लांट
- साउथ सिटी में 100 बेड के अस्पताल का उद्घाटन
- पनकीधाम क्रॉसिंग पर रेल उपरिगामी पुल, पनकी पॉवर हाउस रेलवे क्रॉसिंग पर रेल उपरिगामी पुल
- टॉस-नर्वल-अखरी-कुढ़नी के शेष मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण
- ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-8 में 132 केवी विद्युत उपकेंद्र व संबंधित लाइन, ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-10 में 132 केवी विद्युत उपकेंद्र व संबंधित लाइन, यीडा के सेक्टर-28 में 220 केवी का विद्युत उपकेंद्र व संबंधित लाइन सहित अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण होगा।
