गोंडा: साधन सहकारी समितियों पर अब खाद बीज के अलावा सस्ती दवा भी खरीद सकेंगे किसान
मसकनवा साधन सहकारी समिति पर खुला प्रदेश का पहला जन औषधि केंद्र

गोंडा। मसकनवा स्थित साधन सहकारी समिति पर खाद बीज के अलावा अब किसानों को सस्ती दरों पर दवाएं भी मिल सकेंगी। केंद्र सरकार ने इस समिति पर जन औषधि केंद्र खोले दाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है स्वीकृति मिलने के बाद समिति को ड्रग लाइसेंस जारी कर दिया गया है। साधन सहकारी समिति पर खुलने वाला यह प्रदेश का पहला जन औषधि केंद्र है।
साधन सहकारी समितियों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने इन समितियों पर जन औषधि केंद्र खोले जाने का निर्देश दिया है। इस निर्देश के क्रम में जिले के 9 साधन सहकारी समितियों ने जन औषधि केंद्र के लिए आवेदन किया था। आवेदन पत्रों की जांच पड़ताल के बाद केंद्र सरकार ने जिले की तीन साधन सहकारी समितियों पर जन औषधि केंद्र खोले जाने की मंजूरी दे दी है। इन समितियों में साधन सहकारी समिति मसकनवा, साधन सहकारी समिति -मनकापुर व तरबगंज में साधन सहकारी समिति धमरैया शामिल है।
केंद्र सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद साधन सहकारी समिति मसकनवा व मनकापुर को ड्रग लाइसेंस जारी कर दिया गया है। लाइसेंस मिलने के बाद साधन सहकारी समिति मसकनवा में जन औषधि केंद्र खुल गया है। साधन सहकारी समिति पर खुलने वाला यह प्रदेश का पहला जन औषधि केंद्र है। समिति पर दवाओं की लॉट पहुंच चुकी है। बस अब इसके उद्घाटन का इंतजार हो रहा है। समिति पर जन औषधि केंद्र के खुलने से क्षेत्र के किसानों और अन्य को सस्ती दरों पर दवाएं मिल सकेंगी। किसान इस समिति से खाद व बीज की खरीददारी के साथ सस्ती दवा भी खरीद सकेंगे।
प्रत्येक जिले की पांच समितियों पर खोले जायेंगे जन औषधि केंद्र
केंद्र सरकार ने प्रत्येक जिले में कम से कम पांच जन औषधि केंद्र खोले जाने का लक्ष्य तय किया है। समिति पर औषधि केंद्र संचालन की जिम्मेदारी संबंधित सचिव की होगी। उन्हें अपने पास से पूंजी लगाना होगा। लाइसेंस के अलावा अन्य किसी प्रकार की वित्तीय मदद विभाग नहीं करेगा।
साधन सहकारी समितियों पर जन औषधि केंद्र खोले जाने का निर्देश मिला था। इस क्रम में जिले के 9 समितियां ने आवेदन किया था। जिनमें से तीन को स्वीकृति मिल गई है। दो को ड्रग लाइसेंस भी जारी हो गया है।प्रदेश का पहला जन औषधि केंद्र साधन सहकारी समिति मसकनवा पर खोला गया है। जल्द ही इसके उद्घाटन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। यहां किसानों को खाद बीज के अलावा सस्ती दरों पर दवाई भी मिल सकेंगी।
-अशोक कुमार, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारी समिति
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बदलावों पर गदगद हैं फागू चौहान