खबर का असर: डीएम गोंडा के निर्देश पर खाली हुआ सामुदायिक शौचालय

खबर का असर: डीएम गोंडा के निर्देश पर खाली हुआ सामुदायिक शौचालय

करनैलगंज, गोंडा, अमृत विचार। विकासखंड हलधरमऊ के ग्राम पंचायत सोनवार में बने सामुदायिक शौचालय को केयरटेकर ने कब्जा कर लिया था और ग्रामीण खुले में शौच जाने को मजबूर थे। जिसको लेकर अमृत विचार ने अपने बुधवार के अंक में "सामुदायिक शौचालय को बना लिया आवास, बांधे जा रहे मवेशी" शीर्षक से खबर प्रकाशित किया। जिसको संज्ञान लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बुधवार को ही सामुदायिक शौचालय से कब्जा हटवा कर आम लोगों के लिए खोलवा दिया।

बुधवार को डीएम के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार, हलधरमऊ एडीओ पंचायत महेंद्र प्रताप सिंह ने सामुदायिक शौचालय सोनवार का निरीक्षण किया तो पाया शौचालय में केयरटेकर का कब्जा था। जिसे तत्काल प्रभाव से हटवा कर ग्राम पंचायत सचिव जय चंद्र वर्मा व ग्राम प्रधान पति रघुनाथ पाण्डेय को शौचालय को दुरुस्त कराकर संचालित कराने का निर्देश दिया। एडीओ पंचायत महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शौचालय को खाली करा दिया गया है। एक सप्ताह के अंदर शौचालय का अधूरा कार्य शीघ्र पूर्ण कराकर आम लोगों के लिए संचालित कराने व उसके सामने इंटरलांकिग लगवाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया है। 

खबर का असर डीएम गोंडा के निर्देश पर खाली हुआ सामुदायिक शौचालय (2)

बता दें कि ग्रामीणों को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए वर्ष 2019 में ग्राम पंचायत सोनवार के मजरा गड़रियनपुरवा के निकट सात लाख की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। जिसे सारथी स्वयं सहायता समूह को देखरेख के लिए हैंडओवर किया गया था। लेकिन केयरटेकर ने उस शौचालय को अपना आशियाना बना लिया था। चार वर्ष बीतने के बावजूद सामुदायिक शौचालय का संचालन नहीं हो सका था जिससे ग्रामीण खुले में शौच जाते थे। शौचालय से कब्जा हटने के बाद ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया तथा अमृत विचार अखबार और डीएम नेहा शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये भी पढ़ें:- बहराइच: मास्टर रजिस्टर तैयार न करना पड़ा भारी, दो तहसीलदार का वेतन रोका