खटीमा: नबदिया में बाघ ने महिला को बनाया निवाला
खटीमा, अमृत विचार। उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे नबदिया गांव की एक महिला को बाघ ने हमला कर मार डाला। बाघ महिला को जंगल में खींच ले गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने चार राउंड फायर कर बमुश्किल महिला को बाघ के मुंह से छुड़ाया।
नबदिया निवासी सुभावती (50) पत्नी बिरजा प्रसाद सुबह घर से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर शौच के लिए गई थी। लौटते समय बाघ ने उस पर हमला कर दिया और जंगल में खींच ले गया। काफी देर सुभावती के घर न लौटने पर जब बिरजा उसे देखने निकले तो रास्ते में पड़ी चप्पल, डिब्बा और खून को देखकर उन्हें शक हुआ और उन्होंने तत्काल ग्रामीणों और वन विभाग को सूचना दी।
जिस पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हवाई फायर करते हुए घर से करीब 500 मीटर दूर महिला के शव को बाघ के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। उप प्रभागीय वनाधिकारी संचिता वर्मा, रेंजर राजेंद्र मनराल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।