अमरोहा में मीनाक्षी लेखी बोलीं- देश में गुलामी की मानसिकता रखने वाले नेताओं को सद्बुद्धि दें भगवान

अमरोहा में मीनाक्षी लेखी बोलीं- देश में गुलामी की मानसिकता रखने वाले नेताओं को सद्बुद्धि दें भगवान

अमरोहा। तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी अमरोहा पहुंची, जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा राम मंदिर पर दिए गए बयान राम मंदिर का रास्ता गुलामी की ओर ले जाता ,है तो ऐसी गुलामी की मानसिकता को भगवान सद्बुद्धि दें।

उन्होंने हनुमान जी के हनुमान चालीसा के श्लोक को पढ़कर ऐसे लोगों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। इसके अलावा उन्होंने मालदीप के राष्ट्रपति के द्वारा तीन मंत्रियों को निलंबित किए जाने के मामले में कहा कि भारत में एक से एक सुंदर स्थान है। आप लोग भारत के ही विकास में योगदान दें और भारत के ही लक्षद्वीप और अन्य स्थानों पर जाकर भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करें। 

सोमवार को केंद्रीय विदेश व संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी तीन दिवसीय दौरे पर शहर पहुंची है, जहां उन्होंने सर्वप्रथम अमरोहा नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में उन्होंने लोगो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में विभिन्न जानकारी दी।

इसके अलावा उन्होंने योजनाओं से लाभान्वित होने वाले पात्र लोगों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके साथ ही कहा कि पीएम मोदी का संकल्प है कि भारत को आत्म निर्भर बनाना है। आने वाले 25 साल भारत के लिए महत्वपूर्ण है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चल रही। आने वाले 25 साल भारत के लिए महत्वपूर्ण है।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। सभी वर्गों के लोगों के लिए केंद्र सरकार ने तमाम योजनाएं बनाई है। जिनका सभी को बड़े स्तर पर लाभ मिल रहा है। चाहे वो उज्जवला योजना हो, आवास योजना हो, सुकन्या योजना हो। बहुत से लाभकारी योजनाएं है। सभी का लाभ जनता को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें : अमरोहा: किशोरी से छेड़खानी के दोषी को तीन साल की सजा, 20 हजार का लगाया जुर्माना

ताजा समाचार

जेक सुलिवन ने अजीत डोभाल से फोन पर की बात, रक्षा सहयोग और क्षेत्रीय मुद्दों पर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय का निधन, 69 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
मुरादाबाद : नगर आयुक्त ने सफाई मित्रों के साथ मनाई दिवाली, भंडारे में भोजन कर उनके कार्यों को सराहा
Bareilly: जुआ खेलते हुए पुलिस की हो गई एंट्री, मची अफरा-तफरी...18 जुआरियों को दबोचा
Lucknow News: BJP के 'बटेंगे तो कटेंगे' के जवाब में सपा का नया पोस्टर जारी, लिखा- 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' 
Aishwarya Rai Birthday : 51 वर्ष की हुईं मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय, इन पुरस्कारों से हो चुकी हैं सम्मानित