लखनऊ : 2 हजार से अधिक लोगों की हुई कोरोना जांच, यूपी के जिलों में नहीं मिला एक भी संक्रमित

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 2171 लोगों की कोविड जांच की गई। राहत की बात यह है कि सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
दरअसल, स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन शुरू किया था। चार साल पहले शुरू हुये इस मेले में लगातार लोगों को स्वास्थ्य संबंधि समस्याओं का समाधान मिल रहा है। आज आयोजित हुये मेले में जनसामान्य को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही इसके सामान्य लक्षणों के बारे में भी बताया गया। लक्षणों की शिकायत होने पर तुरन्त जांच व इलाज के लिए नजदीकी मेरा कोविड केंन्द्र से सम्पर्क करने की सलाह दी गयी।
प्रदेश के सभी जिलों में आज आयोजित 130 वें मुख्यमंत्री आरोग्य मेलें में कुल 189290 मरीज को इलाज मिला। जिसमें 80361 पुरूष 77185 महिलाये 31744 बच्चे शामिल रहे। आज के मेले में कुल 10710 फीवर केसेज आये, जिनमें 3597 रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट किये गये। जिसमें 13 मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं। डेंगू के 1382 टेस्ट किये गये, जिसमें 1 मरीज धनात्मक पाया गया । इस प्रकार अब तक आयोजित कुल मेलों में 124637008 मरीजों को लाभ मिला है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : केजीएमयू की प्रतिकुलपति प्रो. अपजीत कौर को मिला "सुश्रुत सम्मान"