बरेली: अब मीरगंज तक सिटी बसें चलाने की तैयारी, अभी शाही और शेरगढ़ तक हो रहा है संचालन

बरेली: अब मीरगंज तक सिटी बसें चलाने की तैयारी, अभी शाही और शेरगढ़ तक हो रहा है संचालन

बरेली, अमृत विचार: स्मार्ट सिटी के तहत जिले में चल रहीं इलेक्ट्रिक बसों का दायरा अब मीरगंज तक बढ़ाने के प्रयास शुरू हो गए हैं। मीरगंज विधायक ने आरएम को बसों का संचालन मीरगंज तक करने के लिए पत्र लिखा है। जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि सर्वे के बाद अब नए रूट पर जल्द ही बसों का संचालन शुरू होगा।

जिले में अभी 25 सिटी बसों का संचालन किया जा रहा है। शहर में कम यात्री मिलने के बाद सिटी बसों को फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी आंवला, मनौना धाम, शाही, शेरगढ़, शीशगढ़ तक चलाया जा रहा है। मीरगंज विधायक डाॅ. डीसी वर्मा ने बरेली रीजन के आरएम दीपक चौधरी को पत्र लिखकर मीरगंज तक बसों का संचालन कराने को कहा है।

विधायक के पत्र के मुताबिक उनके विधानसभा क्षेत्र में शाही, शेरगढ और शीशगढ़ तक बसों का संचालन पहले से ही हो रहा है। इसके बाद अधिकारी जल्द ही रूट का सर्वे कराने के बाद बसों का संचालन कराने की बात कह रहे हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: पिस्टल के साथ युवक का फोटो वायरल, शिकायत पर जांच के निर्देश