बरेली: पिस्टल के साथ युवक का फोटो वायरल, शिकायत पर जांच के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : प्रेमनगर क्षेत्र के एक युवक का पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो गया। फोटो को एक्स पर एक युवक ने पोस्ट कर एडीजी, आईजी और एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने प्रेमनगर थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

रवि चौधरी ने एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि बंदूक हाथ में लेकर युवक का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो बरेली के बानखाना क्षेत्र का रहने वाला है। इसके खिलाफ कार्रवाई करें। शिकायत के बाद एसएसपी ने प्रेमनगर थाना प्रभारी को जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किए। आरोपी का इससे पहले भी हथियारों के साथ फोटो वायरल हो चुका है।

ये भी पढ़ें - बरेली: ब्लोअर और हीटर की गर्माहट सूखा रही आंखों का पानी

संबंधित समाचार