राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन का दो दिवसीय समारोह, उद्योगपतियों ने जाहिर की चित्रकूट को इंडस्ट्रियल हब बनाने की मंशा
उद्योगपतियों ने जाहिर की चित्रकूट को इंडस्ट्रियल हब बनाने की मंशा।
.jpg)
उद्योगपतियों ने जाहिर की चित्रकूट को इंडस्ट्रियल हब बनाने की मंशा। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन का दो दिवसीय समारोह समापन हो गया।
चित्रकूट, अमृत विचार। चित्रकूट को उद्योग-व्यापार का हब बनाने, छोटे खुदरा व्यापारियों की ऋणमाफी, आनलाइन मार्केटिंग, जीएसटी सरलीकरण आदि बिंदुओं पर चर्चा के बाद रविवार को राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की जिला इकाई के तत्वाधान में हुए प्रांतीय व्यापारी महाकुंभ का समापन हो गया। आयोजन के दूसरे और अंतिम दिन कई बड़े उद्योगपतियों ने इसमें शिरकत की।
दूसरे दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन कामदगिरि पीठ के अधिकारी मदनगोपाल दास ने किया। कार्यक्रम संयोजक व राष्ट्रीय महामंत्री शानू गुप्ता ने कहा कि बुंदेलखंड सालों पहले चित्रकूट उद्योग-व्यापार तथा रोजगार का केंद्र था। यहां उद्योग व्यापार की बड़ी संभावनाएं हैं। उन्होंने उद्योगपतियों से आग्रह किया कि वे चित्रकूट में बड़ी फैक्ट्रियों की स्थापना में मदद करें, जिससे पुनः चित्रकूट उद्योग-व्यापार का हब बने। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि जीएसटी का सरलीकरण होना चाहिए।
व्यापारी से लेकर अधिवक्ता तक इस जीएसटी को समझ नहीं पा रहे। आश्वस्त किया कि व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए संगठन हमेशा खड़ा है। दो दिवसीय आयोजन में दिल्ली, आगरा, मथुरा, शाहजहांपुर, कानपुर, फतेहपुर, बिंदकी, औरैया, कन्नौज, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, जहानाबाद, बांदा, हमीरपुर आदि के व्यापारी प्रतिनिधियों ने शिरकत की।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, जगत प्रशांत अग्रवाल, रविंद्र जायसवाल, आलोक आर्य, अजीत सिंह बग्गा, विनोद केशरवानी, डॉ. सुधीर अग्रवाल. स्वप्निल अग्रवाल. अशोक गुप्ता. विनोद आर्य. प्रमोद जायसवाल, शकुंतला गुप्ता, किशन सोनी, रविराज अग्रहरि, अमित गुप्ता, सीताराम श्रीवास्तव, पप्पू साहू, रूपेश निगम, विष्णु केशरवानी, विवेक पाठक, हरिशंकर गुप्ता, विष्णु गुप्ता, राजुल गुप्ता, प्रदीप शिवहरे, अतुल अग्रहरि, पूजा गुप्ता, स्वाति गुप्ता, दशरथ केशरवानी, अशोक गुप्ता, मिथलेश गर्ग, गंगा केशरवानी, संदीप गुप्ता, आशीष गुप्ता, कल्पना चौरसिया, पूजा गुप्ता, संध्या गुप्ता, मीना श्रीवास्तव, दिनेश केशरवानी, राजेश साहू, अमित गुप्ता, सीताराम आलोक, आर्य श्रीवास्तव, श्रीराम गुप्ता, किशन सोनी, दीपक अग्रवाल, ओंकारनाथ केशरवानी, गजेंद्र शर्मा, गोपाल गुप्ता, आनंद जायसवाल, अतुल अग्रहरि, श्रीराम गुप्ता आदि उद्योगपति और व्यापारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सेशु जायसवाल ने किया।
व्यापारियों को भी चित्रकूट से आशा
एक मसाला कंपनी के निदेशक राजेश अग्रहरि ने आशा जताई कि सरकार इस तीर्थ क्षेत्र में भी जल्द ही उद्योग व व्यापार के बड़े आयाम स्थापित करेगी। एक अन्य कंपनी के मालिक विदुप अग्रहरि ने कहा कि डकैतों के भय से 10 वर्ष पहले चित्रकूट में व्यापार कठिन था। अब नए उद्योगों को स्थापना की योजना बनाई जाएगी।