मणिपुर में दो उग्रवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

इंफाल। मणिपुर के विभिन्न हिस्सों में तलाश अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने एक प्रतिबंधित संगठन के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया और 11 आग्नेयास्त्र तथा 10 आईईडी जब्त किए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

‘कांगलेई यावोल कन्ना लूप’ (केवाईकेएल) के दो उग्रवादियों को बृहस्पतिवार को थौबल जिले के वांगजिंग खाबाखोंग इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि उनके कब्जे से दो हथगोले जब्त किए गए। सुरक्षा बलों ने तेगनौपाल, इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिलों में तलाश अभियान के दौरान 11 आग्नेयास्त्र और कई संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) जब्त किए। उसने बताया कि बृहस्पतिवार को तेगनौपाल जिले से नौ एमएम की दो देसी पिस्तौल, मैगजीन, 10 आईईडी और आठ हथगोले जब्त किए गए। इंफाल पूर्व जिले के चिंगखेई चिंग क्षेत्र से बृहस्पतिवार को एक 7.62 एसएलआर राइफल, एक मैगजीन, 12 बोर की दो एसबीबीएल बंदूक, 7.65 एमएम वाली एक पिस्तौल, मैगजीन, बिना डेटोनेटर के तीन हथगोले, गोला-बारूद, बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट के साथ अन्य हथियार जब्त किए गए। 

पुलिस ने बताया कि इंफाल पश्चिम जिले के खोंगनाओबी कैनाल मार्ग से एक एके राइफल, एक एसएलआर, एक मैगजीन, नौ एमएम कार्बाइन मशीन गन, एक सिंगल बैरल बंदूक, एक पिस्तौल, बिना डेटोनेटर के दो हथगोले जब्त किए गए। 

यह भी पढ़ेः NCW प्रमुख विजया पहुंचीं कोलकाता, मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों से करेंगी मुलाकात, जानेंगी हाल

संबंधित समाचार