बरेली: ब्याज समेत रुपये लौटाने के बाद भी दुकानदार से मारपीट, तीन पर FIR
बरेली, अमृत विचार: सुभाषनगर क्षेत्र में एक दुकानदार ने उधारी लिए रुपये को ब्याज सहित वापस कर दिया। उसके बाद भी दबंगों ने उसे दुकान में बंद कर पीटा। शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
संजय नगर स्थित सैनिक कॉलोनी निवासी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि उनकी एक दुकान अवधपुर कॉलोनी में है। उसने कुछ रुपये ग्वाला निवासी रामरहीश पाल से लिए थे।
जिसे उसने ब्याज समेत काफी समय पहले वापस कर दिए, लेकिन रामरहीश दबंगई के बल पर लगातार परेशान करता है।
11 अप्रैल को रामरहीश अपने दो बेटों के साथ मिलकर दुकान में उसे बंद कर दिया। उसके बाद उसकी पिटाई की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- बरेली: छतरी रखें तैयार! अगले तीन दिन बारिश के आसार
