साइबर ठग ने महिला समेत दो लोगों को बनाया अपना शिकार, खातों से उड़ाए 4.33 लाख

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

- कृष्णानगर में बैंककर्मी बन व्यक्ति के खाते से निकाले 1.96 लाख - आशियाना में वर्क फ्रॉम होम के फेर में फंसा महिला से ऐंठे 2.37 लाख

Cyber ​​fraud in Lucknow: साइबर जालसाज लगातार लोगों के खातों में सेंध लगा रहे हैं। साइबर ठग ने महिला समेत दो लोगों के खातों से 4.33 लाख रुपये उड़ा लिए। कहीं जालसाज ने बैंककर्मी बन क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया तो कहीं पार्ट टाइम जॉब के फेर में फंसाया। यह मामले कृष्णानगर और आशियाना के हैं। पुलिस दोनों मामलों को दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच कर रही है।

कृष्णानगर के आलमबाग स्थित गीतापल्ली निवासी गिरिजा शंकर वर्मा का बचत खाता इंडसइंड बैंक में है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले एक कॉल आई। फोनकर्ता ने खुद को इंडसइंड बैंककर्मी बनकर क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का ऑफर दिया। उसके बाद जालसाज ने दो मिनट के अंदर खाते से दो बार में 1.96 लाख रुपये पार कर दिए। साइबर सेल और बैंक में शिकायत करने के बाद गिरिजा शंकर ने कृष्णानगर कोतवाली में आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

वहीं, आशियाना सेक्टर-के निवासी सुहाना उर्फ दिव्या ने बताया कि कुछ समय पहले अंजान नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया। जालसाज ने वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर जानकारी हासिल की। फिर कई बार में 2,37,250 रुपये ट्रांसफर करा लिए। पासबुक अपडेट कराने पर पीड़िता को ठगी की जानकारी हुई। पीड़िता ने आशियाना थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है।

ये भी पढ़े : 

लखनऊ में नेहरू मंजिल सील, ED ने की कार्रवाई, जानिये कांग्रेस ने क्या कहा...

लखनऊ में आयोजित होगा खेलों का महाकुंभ, KD सिंह बाबू स्टेडियम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन

संबंधित समाचार