Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस परेड में मेहमान बनेंगी Kanpur की तीन बेटियां, इस प्रतियोगिता में रही विजेता

गणतंत्र दिवस परेड में मेहमान बनेंगी शहर की तीन बेटियां।

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस परेड में मेहमान बनेंगी Kanpur की तीन बेटियां, इस प्रतियोगिता में रही विजेता

गणतंत्र दिवस परेड में मेहमान बनेंगी शहर की तीन बेटियां। रक्षा और शिक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में रहीं विजेता।

कानपुर, अमृत विचार। रक्षा मंत्रालय शहर के तीन बच्चों को इस बार गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित परेड में विशेष अतिथि का दर्जा देगा। इन बच्चों ने रक्षा और शिक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता ‘वीर गाथा’ में भाग लेकर शीर्ष 100 विजेताओं में अपना नाम दर्ज कराया है। इनमें चिंटल्स स्कूल कल्याणपुर की छात्रा सृष्टि पाण्डेय, भाव्या पटेल और सुभाष पब्लिक सेकेंड्री स्कूल की छात्रा अंशी सिंह शामिल हैं।

‘वीर गाथा’ प्रतियोगिता में देश भर के 2.43 लाख स्कूलो में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में 1.37 करोड़ बच्चों ने भागीदारी की। चार वर्ग में हुई प्रतियोगिता में कक्षा तीन से बारहवीं तक के बच्चे शामिल हुए। हर वर्ग से 25 श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया गया है।  शहर की इन तीन होनहार बेटियों ने टॉप-100 में स्थान बनाया है। तीनों ही छात्राओं ने अपनी चित्रकारी मेधा के जलवा प्रतियोगिता में दिखाया। 

26, जनवरी गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली परेड में शहर की तीनों बेटियों को विशिष्ट अतिथि का सम्मान मिलेगा। इन्हें परेड देखने के लिए अलग जगह बैठने को मिलेगी। विजेता के रूप में नकद धनराशि व प्रतीक चिह्न भी भेंट किया जाएगा।

कल्याणपुर रोड स्थित मयूर उत्सव सोसाइटी में रहने वाली सृष्टि पाण्डेय ने बताया कि चित्रकारी का बचपन से ही शौक है। वह बड़ी होकर इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती है। इस उपलब्धि पर वह बहुत अधिक खुश है। अभी तक गणतंत्र दिवस की परेड को टीवी पर देखा है। पहली बार परेड को पास से देखने का मौका मिलेगा।- सृष्टि पाण्डेय 

मैनावती मार्ग स्थित श्रीराम कृपा एस्टेट निवासी भाव्या पटेल ने बताया कि विजेता बनने से बहुत उत्साहित हूं। लेकिन सबसे ज्यादा खुशी दिल्ली में जाकर परेड देखने की है। उन्होंने बताया कि चित्रकारी का शौक बचपन से है। उन्हें नहीं पता था कि यह शौक इतनी बड़ी उपलब्धि दिला देगा।-  भाव्या पटेल

ये भी पढ़ें- Kanpur: माघ मेला पर बंदी से संकट में लेदर इंडस्ट्री… कारोबारी आक्रोशित, बोले- सूखा काम करने वाले उद्योगों के लिए फैसला हो वापस

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....