Banda Crime: फुफेरी बहन के हमलावर को तलाश रही पुलिस, डीएम कॉलोनी में ममेरे भाई ने किया था चाकू से हमला
बांदा में फुफेरी बहन के हमलावर को तलाश रही पुलिस।
.jpg)
बांदा में फुफेरी बहन के हमलावर को तलाश रही पुलिस। डीएम कालोनी में ममेरे भाई ने चाकू से हमला किया था।
बांदा, अमृत विचार। भाई-बहन के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। जहां एक फुफेरी बहन के शादी करने से इंकार करने पर ममेरे भाई ने डीएम कॉलोनी में चाकू से हमला कर दिया। जिससे बहन घायल हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के पूरे एक दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई।
शहर के डीएम कॉलोनी मोहल्ले में मामा के घर पर रहकर युवती रहती है। वह एलएलबी की छात्रा है। बताया जा रहा है कि उसका ममेरा भाई शादी के लिए काफी समय से दबाव बना रहा है। युवती हर बार की तरह मना कर देती थी। वहीं, शुक्रवार को भी युवक ने शादी करने का प्रस्ताव रखा। युवती के मना करते ही युवक ने उस पर चाकू से हमला बोल दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर ही गिर पड़ी।
चीख-पुकार सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, युवती की हालत में सुधार नहीं होने पर उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। एएसपी लक्ष्मी निवासी मिश्रा का कहना है कि आरोपी ज्ञान प्रकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
उधर, घटना के पूरे एक दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। चौकी प्रभारी अलीगंज दिलीप कुमार मिश्रा का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें तलाश कर रही है।