मुरादाबाद : पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच स्थापना को न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
18 जनवरी को गाजियाबाद से प्रधानमंत्री आवास तक शुरू होने वाले पैदल मार्च के लिए जागरूक किया
मुरादाबाद, अमृत विचार। बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी मुरादाबाद के अधिवक्ता पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर न्यायालयों में न्यायिक कार्य से विरत रहे।
पश्चिम उत्तर प्रदेश के 22 जिलों के अधिवक्ता हाईकोर्ट बेंच स्थापना के लिए केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश के आह्वान पर आंदोलनरत है और चरणबद्ध तरीके से संघर्ष कर रहे हैं। इसी क्रम में बार एसोसिएशन के अधिवक्ता न्यायालयों में शनिवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने उच्च न्यायालय के उस कदम की निंदा की, जिसके द्वारा प्रत्येक जिलों में प्रारंभ की गई ई-फाइलिंग की सुविधा बंद कर दी गई है। कार्यकारिणी लगातार अधिवक्ताओं को 18 जनवरी को गाजियाबाद से प्रधानमंत्री आवास तक शुरू होने वाले पैदल मार्च के लिए भी प्रेरित कर रही है।
इस दौरान अध्यक्ष अशोक कुमार सक्सेना, महासचिव अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में सुनील कुमार सक्सेना,अनिल गुप्ता, पारुल अग्रवाल, दानवीर सिंह यादव, खलील अहमद, विनीत कुमार भटनागर, सीता सैनी, देशराज शर्मा, मनीष प्रताप सिंह, सुरेश चंद्र गुप्ता, सलीम अहमद, हरिशंकर आर्य, अलका शर्मा, कबीर खालिद, कमल कौशल सिंह, मुकेश वर्मा, रमा पांडे आदि उपस्थित रहे और न्यायालयों अधिवक्तओं से संपर्क किया।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : पाला लगने से आलू और सरसों की फसल पर गहराया संकट