Banda News: मजदूरी न देने पर सचिव की चप्पलों से धुनाई, तीन के खिलाफ FIR दर्ज, देखें- VIDEO

बांदा में मजदूरी न देने पर सचिव की चप्पलों से धुनाई।

Banda News: मजदूरी न देने पर सचिव की चप्पलों से धुनाई, तीन के खिलाफ FIR दर्ज, देखें- VIDEO

बांदा में मजदूरी न देने पर सचिव की चप्पलों से धुनाई। पुलिस ने तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।

बांदा, अमृत विचार। चार माह की मजदूरी न देने पर मजदूर महिला व उसके पति ने सचिव की चप्पलों से जमकर धुनाई कर दी  । उधर पंचायत सचिव ने ग्राम प्रधान सहित तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

नरैनी तहसील के ग्राम पंचायत खरौच में कार्यरत सचिव रोहित पटेल शुक्रवार को पंचायत भवन के अंदर सहायक बृजेश कुमार सरकारी कार्य कर रहे थे। पंचायत भवन में साफ सफाई करने वाली महिला रेखा व उसका पति गनेशा बाल्मिक अंदर पहुंच गए और सचिव से पिछले 4 महीने की मजदूरी मांगने लगे।

तभी दोनों के बीच कहासुनी होने पर मामले ने तूल पकड़ लिया और पति पत्नी ने सचिव पर चप्पलों की बरसात कर जमीन में पटक दिया। ग्रामीणों के अनुसार सफाई करने वाली महिला का मानदेय का न मिलना बताया गया है । 

उधर रोहित की तहरीर पर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की रिपोर्ट ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार ,सफाई कर्मचारी रेखा और उसके पति गनेशा पर दर्ज कर लिया है। सीओ नरैनी अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर रेखा और गणेशा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- Fatehpur Crime: युवक की हत्या कर शव नदी में फेंकने की आशंका… आठ दिन से है लापता, खाक छान रही पुलिस