पैदल अयोध्या जा रहे रामभक्त का Banda में हुआ भव्य स्वागत, 51 दिनों में धाम पहुंचने का संकल्प

पैदल अयोध्या जा रहे रामभक्त का बांदा में भव्य स्वागत हुआ।

पैदल अयोध्या जा रहे रामभक्त का Banda में हुआ भव्य स्वागत, 51 दिनों में धाम पहुंचने का संकल्प

पैदल अयोध्या जा रहे रामभक्त का बांदा में भव्य स्वागत हुआ। 51 दिनों में अयोध्या धाम पहुंचने का संकल्प। जय श्री राम के उद्घोष के साथ शहरवासियों ने विदा किया।

बांदा, अमृत विचार। गुजरात से पद यात्रा कर 22 जनवरी को अयोध्या धाम पहुंचने का संकल्प लेकर जा रहे रामभक्त का लोगों ने फूलमालाओं से स्वागत कर जय श्री राम के नारे लगाए।

गुजरात के अहमादाबाद से 51 दिन के अंदर अयोध्या धाम पहुंचने का संकल्प लेकर निकले 17 वर्षीय रामभक्त भाव्य भाई पटेल को अंग वस्त्र,फूलमालाओं से भव्य स्वागत नगर में किया गया। उन्होंने बताया कि 36 दिन की यात्रा पूर्ण कर ली गई है। इस दौरान उन्होंने रास्ते के विभिन्न अनुभव भी साझा किए।

राम मंदिर 1

उनके पैरों पर छाले पड़ गए हैं लेकिन उनके ऊपर छालों का दर्द अयोध्या धाम पहुंचने के उत्साह के आगे बिल्कुल फीका था। वह कहते हैं आंखों में सिर्फ एक ही सपना है कि कितनी जल्दी प्रभु श्री राम के दर्शन हों। वह जय श्री राम के उद्घोष करते हुए आगे बढ़ते रहते हैं।

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक मनोज, जिला प्रचारक अनुराग, राजकुमार, ओम प्रकाश त्रिपाठी, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, मयंक गुप्ता सर्राफ, जगदीश, महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना गुप्ता, जिला मंत्री विनीता त्रिपाठी, बाबू गुप्ता,अमित सेठ भोलू आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: दिल्ली जाने वाली 18 बसें बंद, यात्री लोड के कम होने पर रोडवेज प्रशासन ने उठाया कदम