शिक्षक भर्ती: दूसरी काउंसलिंग में 13 सौ से अधिक अभ्यर्थियों ने जमा किए अभिलेख

गोंडा। 12460 शिक्षक भर्ती के तहत शुक्रवार को आयोजित दूसरी काउंसलिंग में अभ्यर्थियों का रेला उमड़ पड़ा। जिले में सर्वाधिक रिक्त सीटों के चलते पूरे प्रदेश भर के अभ्यर्थी गोंडा पहुंचे और नौकरी पाने की आस में अपने शैक्षिक अभिलेख जमा कराए। अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए बीएसए कार्यालय परिसर में कुल 16 काउंटर लगाए गए थे। भारी भीड़ के कारण देर शाम तक काउंसलिंग कराई गई। करीब 1300 से अधिक अभ्यर्थियों ने अपने शैक्षिक अभिलेख जमा कराए हैं।
12460 शिक्षक भर्ती के तहत जिले को सर्वाधिक 788 सीटें आवंटित की गयी थी। इनमें से 135 सीटों पर पहले ही शिक्षक चयनित किए जा चुके हैं। हाल ही में करायी गयी काउंसलिंग में कुल 159 चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। जिले में अभी भी 482 पद रिक्त हैं। इनमें सामान्य वर्ग के 232, पिछड़ा वर्ग की 153, अनुसूचित वर्ग की 87 व अनुसूचित जनजाति वर्ग की 10 सीटें शामिल हैं। बेसिक शिक्षा सचिव के निर्देश पर शुक्रवार को दूसरी काउंसलिंग का आयोजन किया गया था। इस बार कई शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी आवेदकों को बुलाया गया था।
सभी के लिए भर्ती खुलने पर पूरे प्रदेश के अभ्यर्थी नौकरी पाने की आस लेकर गोंडा पहुंचे। बीएसए दफ्तर के बाहर रात से ही अभ्यर्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। सुबह होते होते परिसर खचाखच भर गया। अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए काउंसलिंग के लिए परिसर में कुल 16 काउंटर लगाए गए थे। इन काउंटरों पर पर्याप्त कर्मचारी की तैनाती भी की गई थी। सुबह 10 बजे से शुरू हुई काउंसलिंग शाम 8 बजे तक चलती रही। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव ने बताया कि शिक्षक भर्ती के तहत आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को छूट दी गई थी कि वह किसी भी एक जनपद से काउंसलिंग करा सकते हैं। जिले में सर्वाधिक सीटों को देखते हुए प्रदेश के कई जनपदों से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आए थे। करीब 1300 सौ अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराते हुए उनसे शैक्षिक अभिलेख जमा कराए गए हैं।
कड़ाके की ठंड- बूंदाबादी भी नहीं डिगा सकी हौसला
शुक्रवार को जिले में कड़ाके की ठंड रही। ठंड के कारण काउंसलिंग कराने आए अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा और तेज हवा के चलते लोगों की कंपकपी छूट रही थी। काउंसलिंग में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थी भी पहुंची थी। कई महिलाएं अपने साथ बच्चों को भी लेकर आई थी। ऐसे में उनके साथ बच्चों को भी परेशानी हुई। शाम को बूंदाबादी भी हुई लेकिन अभ्यर्थी पूरे धैर्य के साथ काउंसलिंग कराते रहे। कड़ाके की ठंड और बूंदाबादी भी नहीं अभ्यर्थियों का हौंसला नहीं डिगा सकी।
यह भी पढे़ं: लखनऊ: बीजेपी ने मिशन-2024 का बनाया मेगा प्लान, सभी मोर्चों ने संभाली कमान