Kanpur News: क्राइम ब्रांच का अधिकारी बन महिलाओं को बनाते निशाना, दर्ज हुई चार्जशीट...

कानपुर में दो युवकों के खिलाफ महिलाओं को ठगने के लिए चार्जशीट दायर हुई है।

Kanpur News: क्राइम ब्रांच का अधिकारी बन महिलाओं को बनाते निशाना, दर्ज हुई चार्जशीट...

कानपुर में दो युवकों के खिलाफ महिलाओं को ठगने के लिए चार्जशीट दायर हुई है। दोनों खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर महिलाओं से रूपये ऐंठते थे।

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा थानाक्षेत्र में खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपियों पर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामला लखनऊ के एक अधिकारी के संज्ञान में आने के बाद आनन-फानन कार्रवाई की गई। 

पिछले वर्ष 12 अक्टूबर को बर्रा थानाक्षेत्र के विश्वबैंक से जिला कानपुर देहात के दुर्गापुरवा गांव निवासी पंकज और रेउना के दहेली समाज नगर निवासी अभिषेक उर्फ पुल्लर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। दोनों अनजान नंबरों पर कॉल करके महिलाओं और युवतियों को खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर कहते थे कि उनकी अश्लील आडियो व वीडियो रिकार्डिंग आई है। 

इससे महिलाएं बदनामी के डर से उनके झांसे में आ जाती थी और डरकर मोटी रकम दोनों को दे देती थीं। मामला लखनऊ के एक बड़े अधिकारी तक पहुंचा तो लखनऊ एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बगैर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पांच मोबाइल, नौ सिमकार्ड, चार एटीएम कार्ड भी बरामद हुए थे। 

दोनों को जेल भेजने के बाद दरोगा ने जांच शुरू की तो बरामद एटीएम कार्ड में तीन कार्ड के खातों के नाम दोनों आरोपी के नहीं थे। उनमें ट्रांजेक्शन भी इतने ज्यादा थे कि वसूली गई रकम का ब्योरा भी सही से नहीं मिल पाया। 

सूत्रों के अनुसार पीड़ित महिलाओं से संपर्क करने पर उन्होंने घटना तो बताई लेकिन बैंक का कोई ब्योरा नहीं दिया और न ही बयान दर्ज कराया। इस पर अधूरे साक्ष्यों के आधार पर दोनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई।

यह भी पढ़ें- Kanpur: बिटकॉइन में निवेश के नाम पर लाखों की ठगी, पीड़िता को साइबर सेल ने वापस कराए रूपये..

ताजा समाचार