देश को और स्मार्ट शहरों की जरूरत नहीं: मिश्रा

देश को और स्मार्ट शहरों की जरूरत नहीं: मिश्रा

नई दिल्ली। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने सोमवार को कहा कि देश को और स्मार्ट शहरों की आवश्यकता नहीं है और स्मार्ट सिटी अभियान से प्राप्त अनुभव का इस्तेमाल अन्य शहरों में नागरिकों का जीवन स्तर सुधारने में किया जाएगा। मिश्रा ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि …

नई दिल्ली। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने सोमवार को कहा कि देश को और स्मार्ट शहरों की आवश्यकता नहीं है और स्मार्ट सिटी अभियान से प्राप्त अनुभव का इस्तेमाल अन्य शहरों में नागरिकों का जीवन स्तर सुधारने में किया जाएगा। मिश्रा ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश में 100 शहरों में स्मार्ट सिटी अभियान के अंतर्गत काम चल रहा है। देश में और अधिक स्मार्ट शहरों की जरूरत नहीं है।

स्मार्ट सिटी अभियान से हासिल अनुभव का इस्तेमाल अन्य शहरों में लोगों के जीवन स्तर को सुधारने में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 100 शहरों में स्मार्ट सिटी अभियान से मिला अनुभव महत्वपूर्ण है। लोग अक्सर मुझसे स्मार्ट सिटी के अगले दौर के बारे में पूछते हैं। मैं कहता हूं कि इसकी जरूरत नहीं है। अभियान से मिले अनुभव का इस्तेमाल अन्य नगरों और कस्बों में नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने में किया जाएगा।

इंदौर, भोपाल, चेन्नई, कोयंबटूर, हैदराबाद और अन्य शहरों में विभिन्न विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए मिश्रा ने कहा कि इनको स्वास्थ्य, शिक्षा, सार्वजनिक परिवहन, सुरक्षा और निगरानी का बुनियादी ढांचा मजबूत करने के लिए अन्य शहरों में दोहराया जाएगा। स्मार्ट सिटी अभियान का उद्देश्य जीवन स्तर में सुधार, आर्थिक सुदृढ़ता और सतत विकास को हासिल करने के अनुभव बेहद महत्वपूर्ण है।