मुरादाबाद : एक छत के नीचे जल्द होगा रेल सेवाओं का संचालन, नए भवन में स्थापित होगा रेलवे का कंट्रोल रूम
संकल्प 2024 : 1925 में ईस्ट इंडियन रेलवे का यहां बना था कंट्रोल रूम, कोरोना काल में दूसरे भवन में हुआ था शिफ्ट

डीआरएम कार्यालय परिसर में बना उच्च स्तरीय कंट्रोल रूम का नया भवन।
मुरादाबाद, अमृत विचार। मंडल मुख्यालय को जल्द उच्चस्तरीय कंट्रोल रूम भवन मिलेगा। चार मंजिला भवन का निर्माण पूरा हो चुका है। अब जल्द विभागवार उपकरणों को स्थापित किया जाएगा। एक छत के नीचे रेलवे की सेवाओं का संचालन होगा। वाणिज्य, परिचालन, इंजीनियरिंग, सुरक्षा, निर्माण, बिजली, सिग्नल एंड टेलीकॉम के अपने सेक्शन होंगे। सभी विभागों के प्रमुख कंट्रोल रूम में बैठेंगे और मंडल की रेल सेवाओं काे संचालित करेंगे। रेलवे के जनसंपर्क विभाग का दावा है कि दो से तीन माह में नए भवन में रेलवे का कंट्रोल रूम स्थापित हो जाएगा।
मुरादाबाद उत्तर रेलवे का मंडल का मुख्यालय है। यह जंक्शन हावड़ा-अमृतसर और दिल्ली-गुवाहाटी मुख्य लाइनों पर स्थित है। 1925 में ईस्ट इंडियन रेलवे के एक हिस्से के रूप में मंडल बनाया गया था। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों में फैला, इसका कुल मार्ग 1402.15 किलोमीटर है। 150 ब्लॉक स्टेशनों सहित 208 स्टेशन हैं। मंडल के स्टेशनों से प्रतिदिन लगभग दो लाख यात्रियों की बुकिंग होती है।
देश के महत्वपूर्ण धार्मिक तीर्थ स्थल जैसे हरिद्वार, बद्रीनाथ, केदारनाथ, ऋषिकेश, गढ़मुक्तेश्वर, राजघाट, नैमिषारण्य आदि मंडल क्षेत्र में स्थित हैं। तीन प्रमुख उर्वरक संयंत्र अर्थात इफ्को/आंवला, टाटा केमिकल्स लिमिटेड/बबराला और कृभको श्याम फर्टिलाइजर्स/शाहजहांपुर प्रभाग में स्थित हैं। लक्सर, स्योहारा और धामपुर की चीनी मिलों की अपनी स्वतंत्र साइडिंग हैं। जबकि हरदोई के गुडशेड से रेलवे माल लोड करता है। यूपी की सबसे बड़ी अनाज मंडी, यानी शाहजहांपुर दक्षिणी और उत्तर पूर्वी राज्यों में भी बड़ी मात्रा में खाद्यान्न, विशेषकर गेहूं भेजती है। जनसंपर्क विभाग के अभिषेक दीक्षित का कहना है कि अब चार मंजिला भवन तैयार हो चुका है। जल्द सभी विभाग शिफ्ट हो जाएंगे।
मंडल मुख्यालय एक नजर में
- मार्ग किलोमीटर कुल / विद्युतीकृत 1407.72 किलोमीटर
- ट्रैक किलोमीटर कुल / विद्युतीकृत 2090.00 किलोमीटर
- स्टेशनों की संख्या 208 स्टेशन
- रोल पर स्टाफ 16235
- नागरिक जिले 26
- मेल/एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनें 140 जोड़ी और 44 जोड़ी
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बेसिक स्कूलों की किताब पर होंगे नशे के खिलाफ जागरूकता वाले पोस्टर