सुप्रीम कोर्ट ने की मोदी पर 'आपत्तिजनक' टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता खेड़ा की याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने की मोदी पर 'आपत्तिजनक' टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता खेड़ा की याचिका खारिज

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के कथित आपत्तिजनक बयान देने के एक आपराधिक मानहानि मामले को रद्द करने की उनकी याचिका गुरुवार को खारिज कर दी।

न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने मानहानि के अन्य मामलों में खेड़ा की बार-बार माफी मांगने के तथ्यों का संज्ञान लेते हुए कहा किसी अपराध को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पीठ केंद्र समक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद ने खेड़ा की ओर से दलील देते हुए जबाव दाखिल करने के लिए समय देने की गुहार लगाई।

इस पर पीठ ने कहा कि वह इस मामले पर विचार करने के इच्छुक ही नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि आरोप पत्र तैयार होने के साथ मुकदमा आगे बढ़ना चाहिए। शीर्ष अदालत ने अक्टूबर 2023 में वर्तमान याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा था। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 17 अगस्त को खेड़ा की याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने शीर्ष अदालत में अपील की थी।

आरोप है कि फरवरी में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में खेड़ा ने अडानी-हिंडनबर्ग विवाद की संयुक्त संसदीय जांच की मांग करने के दौरान प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी इस मामले में पुलिस ने उन्हें पिछले साल 23 फरवरी को दिल्ली हवाई अड्डे से हिरासत में लिया था, जब वह छत्तीसगढ़ के रायपुर जाने के लिए एक विमान में चढ़े थे। वह वहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की बैठक में शामिल होने जा रहे थे। असम में भी उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर वहां की पुलिस ने उन्हें विमान से उतारा था। इस कार्रवाई के बाद उन्होंने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था, जहां उन्हें अंतरिम सुरक्षा दी गई थी।

अदालत ने आदेश दिया कि उत्तर प्रदेश और असम में उनके खिलाफ दर्ज तीन मामलों को जोड़कर लखनऊ स्थानांतरित कर दिया जाना चाहिए। खेड़ा ने इसके बाद प्राथमिकी रद्द करने के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय का रुख किया था। उच्च न्यायालय ने कोई राहत नहीं दी और उनकी याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि मुकदमे के दौरान साक्ष्य का मूल्यांकन किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- फतेहसागर झील में पर्यटकों से टिकट राशि से ज्यादा वसूली, नाव संचालकों को नोटिस

ताजा समाचार

तमीम इकबाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, बोले-मेरा अध्याय खत्म 
बाराबंकी: मनरेगा में धांधली नहीं ले रहा थमने का नाम, मजदूरी बढ़ाने की आड़ में चल रही सरकारी धन की बंदरबांट
Kanpur के इस इलाके में गंदगी की भरमार...लोग बोले- महापौर से लगाई थी अर्जी, उन्होंने समझ लिया फर्जी
पाकिस्तान : मीथेन गैस के चलते कोयला खदान में विस्फोट, चार लोगों की मौत...आठ खनिक लापता
ऑस्ट्रेलिया दौरे की समीक्षा करेंगे कोच गौतम गंभीर और ‍BCCI अधिकारी, विराट कोहली-रोहित शर्मा के भविष्य पर होगी गहन चर्चा  
बरेली: थाने में लंगड़ाता आरोपी बोला 'माफ करो गलती हो गई'...योगी आदित्यनाथ का सर कलम करने की दी थी धमकी