बरेली: पीआरबी में तैनात पुलिसकर्मी की इलाज के दौरान मौत, लंबे समय से बीमारी से चल रहे थे ग्रस्त

file photo
बरेली, अमृत विचार। 112 में तैनात पुलिस कर्मी की बीमारी के चलते इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। जब इसकी जानकारी पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी तो वह उन्हें देखने के लिए दौड़ पड़े। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिला बदायूं के थाना कादर चौक कस्बा के रहने वाले 50 वर्षीय भारत राम पुत्र मिहीलाल के बेटे आकाश ने बताया कि वह बरेली में कैंट थाना बभिया चौकी क्षेत्र में 112 की गाड़ी पर तैनात थे और सरकारी क्वार्टर कैंट थाना में रह रहे थे। वह पिछले लंबे समय से किडनी, बीपी, शुगर जैसी बीमारी से ग्रस्त थे, उनका इलाज चल रहा था।
बुधवार देर रात तबीयत बिगड़ने पर उन्हें परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जब इसकी जानकारी परिवार के लोगों को लगी तो कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी तो वह मृतक को देखने के लिए रात में ही दौड़ पड़े। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढे़ं- बरेली: मिठाई की फैक्ट्री से घर जा रहे युवक को मारी गोली