बहराइच: ठंड से ठिठुर रहे बच्चे, नहीं हुआ शीतकालीन अवकाश, जनिए क्या बोले बीएसए

बहराइच: ठंड से ठिठुर रहे बच्चे, नहीं हुआ शीतकालीन अवकाश, जनिए क्या बोले बीएसए

बहराइच, अमृत विचार। जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, इसी ठंड के बीच कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राएं शिक्षक ग्रहण कर रही हैं। लेकिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से अभी इन विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश नहीं घोषित किया गया है। जबकि परिषदीय विद्यालयों के नियम कस्तूरबा विद्यालय में भी लागू होते हैं। इसके बाद भी अवकाश न मिलना कई सवाल खड़े कर रहे हैं।

सराय के बहराइच जनपद में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पारा जमाव बिंदु की ओर पहुंच रहा है। बुधवार को शीतकालीन सत्र का दिन सबसे ठंडा रहा। जिले के परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है, लेकिन अभी तक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कोई अवकाश घोषित नहीं किया गया है। 

0121

जिसके चलते जिले के सभी विकासखंड में संचालित 15 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राएं कड़ाके की ठंड में शिक्षा ग्रहण करने को विवश है। कुछ यही हाल गुरुवार को भी इन विद्यालयों में देखने को मिला। ठंड के बीच छात्राएं ठिठुरते हुए शिक्षा ग्रहण करने को विवश दिखीं। 

नाम न छापने की शर्त पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन और शिक्षिकाओं ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों के नियम इन विद्यालयों में भी लागू होते हैं। जिले के साथ प्रदेश में परिषदीय विद्यालय में अवकाश हो गया है। लेकिन अभी तक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शीतकालीन अवकाश नहीं हुआ है जबकि 31 दिसंबर से ही शीतकालीन अवकाश हो जाना चाहिए था। 

प्रदेश में खुले हैं सभी विद्यालय
जिले के साथ प्रदेश में संचालित सभी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय खुले हुए शासन से आदेश आने के बाद ही अवकाश मिलेगा अन्यथा पढ़ाई निरंतर ठंड में भी जारी रहेगी। जबकि कई जिलों में अवकाश हो गया है..., अव्यक्त राम तिवारी बीएसए।