भीमताल: माल्टा और पहाड़ी नींबू का समर्थन मूल्य घोषित

भीमताल: माल्टा और पहाड़ी नींबू का समर्थन मूल्य घोषित

भीमताल, अमृत विचार। माल्टा और नींबू को बाजार उपलब्ध कराने को लेकर इन फलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य जारी किया गया है। मुख्य उद्यान अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए राज्य में उत्पादित सी ग्रेड माल्टा का 9 रुपये प्रति किग्रा एवं पहाड़ी नींबू (गलगल) का 6 रुपये प्रति किग्रा की दर से न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया गया।

उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से सी ग्रेड फलों के उपार्जन की कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है। इसके लिए निर्धारित मानकों के अनुसार सी ग्रेड माल्टा का न्यूनतम व्यास 50 मिलीमीटर से अधिक होना चाहिए। जबकि सी ग्रेड नींबू (गलगल) का न्यूनतम व्यास 70 मिलीमीटर होना आवश्यक है। साथ कटे-फटे आंशिक सड़े-गले फलों का भी विभाग की ओर से क्रय नहीं किया जाएगा। माल्टा व पहाड़ी नींबू का उपार्जन क्रय 31 जनवरी 2024 तक किया जाएगा।   

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे