ISRO: एनएसआईएल जीसेट-20 उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट का करेगा इस्तेमाल 

ISRO: एनएसआईएल जीसेट-20 उपग्रह के प्रक्षेपण के लिए स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट का करेगा इस्तेमाल 

बेंगलुरु। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की व्यावसायिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) ने अपने संचार उपग्रह जीसेट-20 को साल 2024 की दूसरी तिमाही में एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट से प्रक्षेपित करने की घोषणा की है। देश की ब्रॉडबैंड संचार जरूरतों को पूरा करने के लिए यह उपग्रह अंतरिक्ष में भेजा जाएगा।

जीसेट-20 (जिसे जीसेट-एन2 नाम दिया गया है) एक केए-बैंड उपग्रह है जो हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्टिविटी और डिजिटल वीडियो तथा ऑडियो ट्रांसमिशन प्रदान करता है। सरकार के स्वामित्व वाली एनएसआईएल ने एक बयान में कहा कि जीसेट-20 उपग्रह पर भारतीय सेवा प्रदाताओं ने ‘हाई थ्रोपुट सेटेलाइट’ (एचटीएस) क्षमता सुनिश्चित कर ली है।

बयान के अनुसार, ‘‘एनएसआईएल इसरो के माध्यम से जीसेट-20 उपग्रह को मूर्त रूप दे रहा है और इसे एनएसआईएल तथा स्पेसएक्स, अमेरिका के बीच प्रक्षेपण सेवा अनुबंधन के तहत फाल्कन-9 प्रक्षेपास्त्र से भेजा जाएगा। जीसेट-20 का वजन 4,700 किलोग्राम है और यह करीब 48 जीबीपीएस की एचटीएस क्षमता वाला है।’’ 

ये भी पढ़ें - गुजरात सरकार को हाई कोर्ट ने लगाई फटकार, हाथ से मैला उठाने के मामले में 16 मृत कर्मियों के परिजनों को मुआवजा नही देने पर