हल्द्वानी: 27 लाख का टमाटर मंगाया, रकम डकार गया महाराष्ट्र का जालसाज
.jpeg)
हल्द्वानी, अमृत विचार। बड़ी मंडी के आढ़ती ने महाराष्ट्र के एक व्यापारी को लाखों रुपये के टमाटर का ऑर्डर दिया। आढ़ती ने रकम एडवांस में दे दी, लेकिन टमाटर की खेप हल्द्वानी नहीं पहुंची। अब पैसे वापस मांगने पर जालसाज व्यापारी आढ़ती को जान से मारने की धमकी दे रहा है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी तहरीर में तरूण तेजवानी पुत्र एचआर तेजवानी ने बताया कि उनकी बरेली रोड स्थित बड़ी मंडी में हरिराम गोविन्दराम एण्ड कम्पनी फर्म के नाम से आढ़त है और वह थोक में सब्जी व फल का व्यवसाय करते हैं। वर्ष 2019 में तरुण ने महाराष्ट्र के राजलक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी और आदित्य ट्रेडिंग कंपनी को टमाटर का ऑर्डर दिया था।
उक्त कंपनियों के मालिक पैसा एडवांस मांगा। इस पर तरुण ने उक्त फर्म के मालिक दत्तात्रय सुरेश शिंगोटे पुत्र सुरेश भीवराम शिंगोटे निवासी अल्दारे तल जुन्नार पूना महाराष्ट्र के खाते में 27,30,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन टमाटर की खेप हल्द्वानी नहीं भेजी गई और न ही पैसे वापस किए गए। बाद में पता लगा कि फर्म मालिक ने फर्जी बिल दिखाकर रकम हड़प है। अब आरोपी अपरहण कर जिंदा मारने की धमकी दे रहा है।
आत्महत्या के सिवा अब कोई रास्ता नहीं बचा
हल्द्वानी : तरुण ने पुलिस को दी तहरीर में कहा, 27 लाख 30 हजार रुपये डूबने के बाद वह कर्ज में डूब गया है। उस पर बैंक का भी काफी कर्जा हो गया। अब अगर उसे अपनी डूबी रकम वापस न मिली तो उसके पास आत्महत्या करने के सिवा कोई और रास्ता नहीं बचेगा। उसने पुलिस ने रकम वापस दिलाने की मांग की है।