रायबरेली: पिकअप चालक का हेलमेट में कर दिया चालान, दरोगा की कार्रवाई से फिर चर्चा में आया पुलिस विभाग

रायबरेली: पिकअप चालक का हेलमेट में कर दिया चालान, दरोगा की कार्रवाई से फिर चर्चा में आया पुलिस विभाग

महराजगंज/रायबरेली, अमृत विचार। पुलिस की कार्यशैली का कोई जोड़ नहीं है। आए दिन अपने कारनामों से पुलिसकर्मी न केवल चर्चा का विषय बनते हैं बल्कि विभाग को भी तोहमत सहनी पड़ती है। अब एक दरोगा ने पिकअप वाहन के चालक का हेमलेट पर चालान कर दिया। असल में पुलिस को जब वाहन की जांच में सारे कागजात सही मिलने को दरोगा ने  पिकअप चालक का चालान हेलमेट न होने पर चालान कर पिकअप की फोटो व जुर्माने का जुर्म कागज पर दर्शा दिया।

बताते चले की सावधानी हटी- दुर्घटना घटी के वाक्य से यातायात नियमों का पालन कराने वाली पुलिस ने अब चार पहिया एवं भारी वाहनों के चालकों को भी हेलमेट पहन गाड़ी चलाना अनिवार्य कर दिया है। यह हम नहीं बल्कि कोतवाली पुलिस के जिम्मेदारों की  करतूत कह रही है।

34 (2)

बताते हैं कि कोतवाली पुलिस द्वारा खड़ी पिकअप यूपी 33 सीटी 3088 का फोटो खींच चालक पर एक हजार रुपया हेलमेट ना पहनने के जुर्म में चालान कर दिया। जिस पर पुलिस द्वारा चालान किए जाने का नोटिस पहुंचने पर वाहन मालिक सिर खुजलाते फिर रहा है।

अब इसे कप्तान साहब द्वारा चालान किए जाने के लक्ष्य में की गयी जल्दबाजी कहे या फिर पिकअप चालक के प्रति निकाली गयी पुलिसिया खुन्नस। फिलहाल यातायात नियमों/अधिनियम के अनुसार पुलिस द्वारा चालान जुर्माना नहीं बल्कि सजग करने के प्रति पुलिस की जिम्मेदारी है किन्तु नियमों को ताक पर रख पुलिस मनमानी कर रही है। मामले में सीओ यदुवेन्द्र पाल ने बताया की प्रकरण की जांच कर नियमों का गलत प्रयोग करने वाले पर कार्रवाई व चालान निरस्त कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-स्क्रैप माफिया रवि काना की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी, पुलिस ने जब्त की करोड़ों की संपत्ति

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी