स्क्रैप माफिया रवि काना की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी, पुलिस ने जब्त की करोड़ों की संपत्ति

स्क्रैप माफिया रवि काना की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी, पुलिस ने जब्त की करोड़ों की संपत्ति

नोएडा। गौतम बुद्ध नगर के कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि काना की तलाश में पुलिस ने मंगलवार को देर रात से बुधवार की सुबह तक उसके संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की तथा उसकी करोड़ों की संपत्ति जब्त की है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधिकारी उसके खिलाफ अदालत से वारंट लेने तथा लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहे हैं। 

आशंका है कि रवि काना अपने सहयोगी अवध बिहारी के साथ नेपाल भाग सकता है। अपर पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार ने बताया कि बीटा-दो और इकोटेक एक थाना पुलिस ने पूरी रात रवि के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। उन्होंने बताया कि ईकोटेक-1 क्षेत्र में काना का करीब पांच करोड़ रुपये मूल्य का स्क्रैप, करीब 30 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन तथा बिसरख थाना क्षेत्र के चेरी काउंटी क्षेत्र में 5,000 वर्ग गज जमीन जब्त की गई है। 

उन्होंने बताया कि इसके अलावा 20 खाली ट्रक, स्क्रैप से लदे दो ट्रक पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने रवि काना का 200 टन स्क्रैप तथा 10 लाख रुपये का सरिया भी पकड़ा है। 60 बड़े वाहन भी जब्त किए गए हैं। एक महिला ने रवि काना और उसके चार साथियों पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाते हुए थाना सेक्टर 39 में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन रवि काना फरार है। अपर उपायुक्त ने बताया कि मंगलवार की आधी रात गैंगस्टर कानून के तहत बीटा-2 थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।  

यह भी पढ़ें:-रूफटॉप सोलर प्लांट से सुसज्जित हुआ अयोध्या एयरपोर्ट, सीएसआर फंड से तीन अत्याधुनिक जनरेटर के भी हैं इंतजाम


ताजा समाचार

दिल्ली में भाजपा सरकार बनने से राम राज्य की शुरुआत हुई: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
Kanpur: निर्माण कार्य रोकने पर दो पक्षों में जमकर बवाल, पथराव के साथ हुई मारपीट, 39 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बाराबंकी: बाबू केडी सिंह संग्रहालय के लिए पांच करोड़ जारी, खेल प्रेमियों में दौड़ी खुशी की लहर    
दुधवा में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का लंबी नथनी वाला बेल सांप, वन अधिकारियों ने भारतीय वन्यजीव संरक्षण के लिए बताया महत्वपूर्ण खोज
उन्नाव में किसान का अधजला शव मिलने से सनसनी: गर्दन में मिला रस्सी का फंदा, हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी
Eid Ul Fitr 2025 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद की दी बधाई, बोले- अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है ये त्योहार